Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम चयन को लेकर चल रही अटकलों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है।
'शुभमन गिल को...' एशिया कप टीम के ऐलान से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान, BCCI को दी चेतावनी

Harbhajan Singh on Asia Cup 2025 India Squad: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को होने वाला है। इस बीच, टीम चयन से पहले, पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल को इस बार टी20 टीम में जगह नहीं मिलेगी, वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि इतने टैलेंटेड प्लेयर को नजरअंदाज करना टीम इंडिया के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
Harbhajan Singh ने बीसीसीआई को दी चेतावनी
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, "हां, हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे दमदार खिलाड़ी हैं। लेकिन आप शुभमन गिल को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वह बेहद टैलेंटेड बैट्समैन हैं जो किसी भी फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं। वह सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। मेरे हिसाब से वह टी20 क्रिकेट में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हमें सिर्फ चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि लंबी पारियां खेलकर मुश्किल समय में टीम को संभाल सकने वाले खिलाड़ी भी चाहिए।"
Harbhajan Singh said, "if Shubman Gill decides to attack, he can match anyone, because he is a very solid player with strong basics. A batter with such a strong foundation can score runs in any format". (TOI). pic.twitter.com/kpNy5UwyaT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2025
टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 21 मैचों में उन्होंने 30.42 के औसत से 578 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है। यही वजह है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पहले हरभजन सिंह ने गिल की वकालत की है।

एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होना है। भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई से होगा, जबकि 14 सितंबर को क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट के सुपर-4 मैच 20 से 26 सितंबर तक खेले जाएंगे। फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है।
Read More Here: