'शुभमन गिल को...' एशिया कप टीम के ऐलान से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान, BCCI को दी चेतावनी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम चयन को लेकर चल रही अटकलों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 19 Aug 2025, 12:40 PM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 12:42 PM

Harbhajan Singh on Asia Cup 2025 India Squad: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को होने वाला है। इस बीच, टीम चयन से पहले, पूर्व भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुभमन गिल को इस बार टी20 टीम में जगह नहीं मिलेगी, वहीं हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि इतने टैलेंटेड प्लेयर को नजरअंदाज करना टीम इंडिया के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

Harbhajan Singh ने बीसीसीआई को दी चेतावनी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, "हां, हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे दमदार खिलाड़ी हैं। लेकिन आप शुभमन गिल को नजरअंदाज नहीं कर सकते। वह बेहद टैलेंटेड बैट्समैन हैं जो किसी भी फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं। वह सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। मेरे हिसाब से वह टी20 क्रिकेट में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। हमें सिर्फ चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि लंबी पारियां खेलकर मुश्किल समय में टीम को संभाल सकने वाले खिलाड़ी भी चाहिए।"

टी20 में शुभमन गिल का प्रदर्शन

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 21 मैचों में उन्होंने 30.42 के औसत से 578 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है। यही वजह है कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पहले हरभजन सिंह ने गिल की वकालत की है।

Harbhajan Singh on Asia Cup 2025 India Squad for Shubman Gill

एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में होना है। भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को मेजबान यूएई से होगा, जबकि 14 सितंबर को क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट के सुपर-4 मैच 20 से 26 सितंबर तक खेले जाएंगे। फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाना है।

Read More Here:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

बाबर आजम को PCB ने एशिया कप से क्यों किया बाहर? हेड कोच ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान; कहा- 'खेल सुधारना होगा...'

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News