Harbhajan Singh: साउथ अफ्रीका से 2-0 की शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार के बाद हरभजन सिंह ने टीम इंडिया और मैनेजमेंट पर कड़ी नाराज़गी जताई।
‘इंडियन क्रिकेट के भविष्य को बचाने के लिए…’ शर्मनाक हार के बाद भड़के हरभजन सिंह, टीम इंडिया पर निकाला गुस्सा
Harbhajan Singh lashes out on Team India: भारत की टेस्ट टीम को एक साल में दूसरी बार घर में शर्मनाक व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है। फ्रीडम ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराकर ना सिर्फ सीरीज जीती, बल्कि भारतीय क्रिकेट के कई पुरानों यकीनों को भी हिला दिया। इसी करारी हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह बुरी तरह भड़क गए और उन्होंने भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट व खिलाड़ियों पर जमकर सवाल उठाए।
हरभजन (Harbhajan Singh) ने साफ कहा कि अगर आने वाली "फ्यूचर जेनरेशन" को बचाना है तो भारतीय टीम प्रबंधन को तुरंत अपनी सोच और घरेलू पिचों की रणनीति में बदलाव करना होगा। उनके मुताबिक, लगातार दो-तीन दिन में खत्म होने वाले मैचों ने भारत की टेस्ट तैयारी को बेहद कमजोर कर दिया है, और इसका सीधा असर विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े बल्लेबाजों के करियर पर पड़ा है।
Harbhajan Singh ने दिया बड़ा बयान
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा कि भारत पिछले कुछ सालों में ऐसी पिचों पर खेलता रहा है, जहां मैच दो-तीन दिन में खत्म हो जाते हैं। इससे भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक और मानसिकता दोनों पर गहरा असर पड़ा है। उन्होंने कहा, “हम पांच दिन का टेस्ट खेलना भूल गए हैं। हमने इतनी स्पिन-फ्रेंडली विकेटें बना दीं कि बल्लेबाजों का औसत 50 से गिरकर 35-40 हो गया। पुरानी पीढ़ी इसलिए महान थी क्योंकि वो पांच दिन टेस्ट खेलने की कला जानती थी।”

भविष्य को सुरक्षित रखने की Harbhajan Singh ने करी मांग
हरभजन (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया से अपील की कि अब वक्त आ गया है बीते 10–12 साल की सफलता को भुलाकर आगे देखने का। उनके मुताबिक, अगर भारतीय क्रिकेट को लंबी रेस का खिलाड़ी बनना है तो बेहतर और स्पोर्टिंग विकेट तैयार करने होंगे, जहां मैच पूरे पांच दिन चले। उन्होंने कहा, “इंडियन क्रिकेट के भविष्य को बचाने के लिए बेहतर विकेट जरूरी हैं। मेहनत, धैर्य और अनुशासन ये टेस्ट क्रिकेट की बुनियाद हैं, लेकिन ये चीजें भारतीय खिलाड़ियों में धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं।”
गुवाहाटी में भारत की हार पर भी कड़ी प्रतिक्रिया
हरभजन (Harbhajan Singh) ने गुवाहाटी टेस्ट की भी चर्चा की, जहां पिच संतुलित थी और मैच पांचवें दिन तक गया, लेकिन भारत फिर भी पूरी तरह बिखर गया। उन्होंने कहा, “साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और 489 बनाए। भारत दूसरी पारी में 140 पर ढेर हो गया। ये सिर्फ पिच की गलती नहीं… यहां सबसे बड़ी गलती आपका टेंपरामेंट है।”

साउथ अफ्रीका के दमदार प्रदर्शन ने किया भारत को शर्मिंदा
फ्रीडम ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में सेनुरन मुथुसामी ने शतक जमाया, मार्को यान्सन ने 93 रन बनाए और पहली पारी में 6/48 लेकर भारत को घुटनों पर ला दिया। दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने 6/37 लेकर भारतीय बल्लेबाजी की पूरी पोल खोल दी। रवींद्र जडेजा की फिफ्टी और साई सुदर्शन की 139 गेंदों की जुझारू पारी भी भारत को हार से नहीं बचा सकी। 549 रन के विशाल टारगेट के सामने टीम इंडिया 408 रनों से मैच और सीरीज हार गई। हार्मर को 17 विकेट झटकने के लिए सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि यान्सन ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन