IND vs PAK: देश के मौजूदा हालात और सीमा पर जारी तनाव के बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एशिया कप में टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने बीसीसीआई पर भी सवाल उठाए हैं।
'जवान शहीद हों और हम क्रिकेट खेलें...' पाकिस्तान से मैच खेलने पर भड़के हरभजन सिंह, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल

Harbhajan Singh on IND vs PAK: देश में मौजूदा तनावपूर्ण माहौल के बीच, भारतीय टीम को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर खुलकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बीसीसीआई के इस फैसले पर साफ कहा है कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही हर लेवल पर पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग उठ रही थी, लेकिन एशिया कप 2025 के शेड्यूल के बाद हर कोई हैरान है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं।
Harbhajan Singh का बयान
एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, “उन्हें यह समझने की जरूरत है कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। यह बहुत ही सीधी-सी बात है। मेरे लिए, जो सैनिक सरहद पर खड़ा है, उनका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है। इसकी तुलना में, एक क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है।”

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा, “हमारी सरकार का भी यही स्टैंड है कि 'खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।' ऐसा नहीं हो सकता कि सरहद पर तनाव हो और हम क्रिकेट खेलने चले जाएं। जब तक ये बड़े मुद्दे हल नहीं होते, क्रिकेट एक बहुत छोटी बात है। देश हमेशा सबसे पहले आता है।”
WCL 2025 में भी नहीं हुआ था IND vs PAK मैच
गौरतलब है कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला एक मैच भी सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद रद्द कर दिया गया था। इस मैच में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), शिखर धवन, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे कई भारतीय खिलाड़ी खेलने वाले थे, लेकिन विवाद के बाद उन्होंने भी अपना नाम वापस ले लिया।
View this post on Instagram
एशिया कप 2025 में IND vs PAK मैच कब?
टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। लेकिन सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। यह मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। इस बार दोनों टीमें तीन बार भिड़ सकती हैं। पहले ग्रुप स्टेज में, फिर सुपर फोर के मैच में। अगर दोनों टीमें सुपर फोर में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो फाइनल मैच में भी मुकाबला हो सकता है।
Read More Here:
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति
मोहम्मद शमी से अलग रहने वाली वाइफ हसीन जहां ने दी खुशखबरी, लेकिन पति पर बड़ा आरोप भी लगा दिया!