भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग की है, उनका कहना है कि खेल से ऊपर देश और जवान आते हैं।
'देश और जवानों के आगे क्रिकेट...', एशिया कप 2025 भारत-पाक मैच पर आग बबूला हुए हरभजन सिंह

Harbhajan Singh angry on IND vs PAK Match: पहालगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग तेज हो गई है। इसका असर क्रिकेट में भी देखने को मिला, जब वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल दोनों में खेलने से इनकार कर दिया।
शिखर धवन, युवराज सिंह, हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), इरफान पठान, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज इस फैसले पर एकजुट नजर आए। टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं, ने साफ कहा कि “देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज है।”
Harbhajan Singh ने बरिष्कार की करी मांग
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा“जब तक दोनों देशों के बीच तनाव और विवाद खत्म नहीं होते, तब तक हमें क्रिकेट नहीं खेलनी चाहिए। ये मेरी राय है। क्रिकेट बहुत छोटी चीज है देश के सामने। हमारे देश का वो जवान जो सरहद पर खड़ा है, जिसकी फैमिली कई बार उसे नहीं देख पाती, जिसकी शहादत हो जाती है उनकी इतनी बड़ी कुर्बानी के आगे ये बहुत मामूली बात है कि हम एक क्रिकेट मैच भी न छोड़ पाएं।”
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा “हमारी सरकार का भी नारा है ‘खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।’ जब सरहद पर लड़ाई हो, तनाव हो, तो हम क्रिकेट खेलने कैसे जा सकते हैं? जब तक ये बड़े मुद्दे हल नहीं होते, क्रिकेट बहुत मामूली चीज है। देश हमेशा पहले आता है।”
एशिया कप 2025 पर होगी निगाहें
गौरतलब है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और वे एशिया कप के डिफेंडिंग चैंपियंस भी हैं। पिछली बार भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपना आठवां खिताब जीता था। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति जल्द ही एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करने वाली है। एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है जहां इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख