टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने अचानक बदली टीम, 9 हजार से ज्यादा बनाए रन

हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए अपना स्क्वाड घोषित किया था। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने अपनी घरेलू टीम बदलने का फैसला किया है।

iconPublished: 26 Aug 2025, 10:16 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 10:32 PM

Indian Player changes Team: लगभग तीन साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश की जगह अब त्रिपुरा से खेलने का फैसला किया है। त्रिपुरा क्रिकेट संघ ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है। विहारी ने इसके लिए आंध्र क्रिकेट संघ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी ले लिया है।

विहारी (Hanuma Vihari) आखिरी बार जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए खेले थे और तब से टीम से बाहर चल रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे इस बल्लेबाज ने घरेलू सीजन से पहले नया रास्ता चुना है।

ऑस्ट्रेलिया में दिखाई थी जुझारूपन

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को सबसे ज्यादा याद किया जाता है 2021 ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी टेस्ट के लिए, जब उन्होंने हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद क्रीज पर टिककर मैच ड्रॉ कराया था। टेस्ट टीम में उनकी भूमिका अहम मानी जाती रही है, लेकिन 2022 के बाद उन्हें फिर से मौका नहीं मिल सका।

Hanuma Vihari came out at No. 3 for India, India vs Sri Lanka, 1st Test, Mohali, 1st day, March 4, 2022

त्रिपुरा से खेलेंगे Hanuma Vihari तीनों फॉर्मेट

विहारी का मानना है कि उनमें अभी भी तीनों फॉर्मेट खेलने का दम है। उन्होंने हाल ही में कहा कि आंध्र की टीम ने टी20 में युवाओं को तरजीह दी, इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया गया। इसी वजह से उन्होंने पिछले सीजन विजय हजारे ट्रॉफी से भी दूरी बना ली थी। अब त्रिपुरा ने उन्हें मौका दिया है और आने वाले घरेलू सीजन में वे टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

दो साल से कर रहे थे तलाश

हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने खुलासा किया कि वह पिछले दो सीजन से नई टीम तलाश रहे थे। एक बार उनकी बातचीत मध्य प्रदेश से भी हुई थी, लेकिन मामला अंतिम चरण तक नहीं पहुंच सका। अब आखिरकार त्रिपुरा ने उन्हें प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

Hanuma Vihari celebrates after catching Steven Mullaney, LV=Insurance County Championship, Nottinghamshire vs Warwickshire, Trent Bridge, April 15, 2021

हनुमा विहारी ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं और घरेलू स्तर पर उनकी गिनती भरोसेमंद बल्लेबाजों में होती है। आने वाले सीजन में उनका प्रदर्शन यह तय करेगा कि वे दोबारा टीम इंडिया के दरवाजे खटखटा पाएंगे या नहीं।

Read more: 'मेरा काम आसान...', रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को खास अंदाज में बोला शुक्रिया

एशिया कप 2025 से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक, सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

Follow Us Google News