एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया 'रेप'! ब्रिटेन में हुआ अरेस्ट, PCB ने उठाया बड़ा कदम

Pakistan Cricket: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी बड़े विवाद में फंस गया है। टीम के युवा बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

iconPublished: 08 Aug 2025, 09:58 AM
iconUpdated: 08 Aug 2025, 10:01 AM

Haider Ali Under Criminal Investigation in UK: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम विवादों में घिर गई है। इस बार एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ब्रिटेन में बड़ा कांड किया है। जिसके बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना हो रही है। दरअसल मामला एक 24 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली से जुड़ा है। जिसे ब्रिटेन में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार होना पड़ा।

युवा बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) को एक गंभीर आपराधिक मामले के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तत्काल एक्शन लिया है। खबरों के मुताबिक हैदर अली पर यूनाइटेड किंगडम में यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है, जिसके चलते उनके खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है। यह घटना पाकिस्तान की 'शाहीन' टीम के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई।

इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई घटना

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (GMP) ने आरोपी का नाम जारी नहीं किया, लेकिन पुष्टि की कि उन्होंने कथित बलात्कार के सिलसिले में एक 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार, 23 जुलाई, 2025 को मैनचेस्टर में एक स्थान पर हुई थी। पूछताछ के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है और जाँच अभी जारी है।

Haider Ali Under Criminal Investigation in UK PCB suspended allegations of rape during Pakistan Shaheens tour to the UK

रिपोर्ट में पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमने 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह घटना 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर में हुई। आगे की जांच के लिए उसे जमानत दे दी गई है।”

PCB ने उठाया बड़ा कदम

पीसीसबी ने अपने बयान में कहा कि हैदर अली (Haider Ali) को प्रोविजनल सस्पेंशन पर रखा गया है, जब तक कि जांच पूरी नहीं हो जाती। बोर्ड ने स्पष्ट किया कि वे यूनाइटेड किंगडम की कानूनी प्रक्रिया का पूरा सम्मान करते हैं और जांच को उसके पूरे तरीके से चलने देंगे।

पीसीसबी के मुताबिक, “हमें ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस द्वारा की जा रही आपराधिक जांच की जानकारी मिली है, जिसमें क्रिकेटर हैदर अली शामिल हैं। यह जांच पाकिस्तान शाहीन्स के हालिया इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई एक घटना से जुड़ी है। पीसीसबी कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करता है और जांच पूरी होने तक हैदर अली को प्रोविजनल सस्पेंशन पर रखा गया है। जब कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी और सभी तथ्य सामने आएंगे, तब पीसीसबी अपने कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई करेगा।”

Haider Ali Under Criminal Investigation in UK PCB suspended allegations of rape during Pakistan Shaheens tour to the UK

Haider Ali के क्रिकेट आंकड़े

हैदर अली ने 1 सितंबर 2020 को पाकिस्तान टीम के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए 35 टी20 मैच खेले हैं। इन 35 मैचों में उन्होंने 17.41 के औसत से 505 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक शामिल हैं। हैदर अली (Haider Ali) ने अब तक पाकिस्तानी टीम के लिए केवल 2 वनडे मैच खेले हैं।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

Follow Us Google News