रेप केस में बरी होते ही PCB ने हटाया बैन, पाकिस्तानी बल्लेबाज को मिला BPL खेलने का NOC

PCB: पाकिस्तान के बल्लेबाज हैदर अली को मैनचेस्टर में दर्ज रेप केस में 'निर्दोष' पाए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 07:27 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 11:34 PM

Haider Ali Play in BPL: पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली के लिए बीते कुछ दिनों की मुश्किलें अब राहत में बदल गई हैं। सितंबर में मैनचेस्टर में लगे रेप के आरोपों से पूरी तरह बरी होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनके ऊपर लगा प्रतिबंध हटा दिया है।

पीसीबी ने हैदर अली को फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट खेलने की मंजूरी देते हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2026 (BPL 2026) के लिए एनओसी भी जारी कर दिया है। इस फैसले के बाद 25 वर्षीय बल्लेबाज अब लंबे समय के बाद दुबारा मैदान पर उतरने को तैयार हैं।

PCB ने दी हरी झंडी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार, 10 दिसंबर को बड़ा फैसला लेते हुए कुल 9 खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में खेलने की इजाजत दे दी। इनमें हैदर अली का नाम भी शामिल है। बोर्ड ने साफ किया कि सभी खिलाड़ी 23 जनवरी तक टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे। रेप केस के बाद से हैदर किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब उनके करियर में एक बार फिर नई उम्मीद जगी है।

आखिर क्यों लगा था हैदर अली पर बैन?

हैडर अली पर सितंबर में इंग्लैंड दौरे के दौरान एक यूके-बॉर्न पाकिस्तानी महिला ने रेप का आरोप लगाया था। आरोप लगते ही PCB ने उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया और जांच पूरी होने तक क्रिकेट से दूर कर दिया। करीब तीन महीने बाद ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने केस बंद करते हुए कहा कि आरोप साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। इसके साथ ही हैडर को क्लीन चिट मिली और पीसीबी ने उनका बैन हटा लिया।

Haider Ali Under Criminal Investigation in UK PCB suspended allegations of rape during Pakistan Shaheens tour to the UK

अब हैदर अली किस टीम के लिए खेलेंगे?

बीपीएल 2026 ऑक्शन में, नई फ्रेंचाइजी नोआखली एक्सप्रेस ने हैदर अली को 20,000 डॉलर में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इसे हैदर के लिए एक बड़ा मौका माना जा रहा है, क्योंकि अच्छा प्रदर्शन उनके करियर को एक नई दिशा दे सकता है। हैदर अली अब तक पाकिस्तान के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे खेल चुके हैं। हालांकि वो बहुत बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन कोई भी उनके टैलेंट पर शक नहीं करता। सभी आरोपों से बरी होने के बाद, अब सबकी नजरें बीपीएल में उनकी वापसी पर होंगी।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?