INDW vs SLW Weather Report: विमेंस वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच पर बारिश का संकट? गुवाहाटी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

ICC Womens World Cup 2025: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आगाज मंगलवार, 30 सितंबर को मेजबान भारत और श्रीलंका (INDW vs SLW) के बीच मुकाबले से होने जा रहा है। ये मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

iconPublished: 30 Sep 2025, 01:49 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 01:51 PM

INDW vs SLW Guwahati Weather Report: आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज मंगलवार, 30 सितंबर को हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। हालांकि इस मचअवेटेड मैच पर मौसम का साया मंडरा रहा है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी, तो दर्शकों की निगाहें सिर्फ बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर ही नहीं, बल्कि आसमान पर भी टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि महिला वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी मैच से पहले आयोजित होगी। बीसीसीआई ने बड़े स्तर पर इसे करने की योजना बनाई थी, लेकिन असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद इसे काफी सादा कर दिया गया।

कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?

मौसम विभाग ने गुवाहाटी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर मैच के शुरुआती घंटों में बारिश की आशंका जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक, दोपहर 1 बजे से 3 बजे के बीच बारिश की संभावना 49% से 55% तक है। ऐसे में मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है। भले ही बारिश न हो, लेकिन गीला आउटफील्ड खेल को प्रभावित कर सकता है। शाम के बाद बारिश की संभावना घटकर 14% से 20% तक रह जाएगी, जिससे मैच के दूसरे हिस्से में राहत मिल सकती है।

Guwahati weather report for IND vs SL ahead ICC Women’s ODI World Cup 2025 opening ceremony

गुवाहाटी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है। उमस और बादलों के कारण खिलाड़ियों को अतिरिक्त चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

संभावित टीमें

  • भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव/अमनजोत कौर, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह।
  • श्रीलंका महिला टीम: हसीनी परेरा, चामरी अटापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, अनुष्का संजीवानी (विकेटकीपर), निलाक्षीका सिल्वा, सुगंदिका कुमारी, इनोका राणावीरा, मालकी मदारा/अचिनी कुलासूरिया, उदेशिका प्रभोदानी।

INDW vs SLW स्क्वॉड

  • भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी।
  • श्रीलंका महिला टीम: हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पिउमी वात्सला बदलगे, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी।

Read More Here:

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट