Guwahati Test: खास लिस्ट में दर्ज हुआ गुवाहाटी का नाम, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के जरिए बना रिकॉर्ड

Guwahati Inaugural Test: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच वेन्यू के लिहाज से काफी अहम है।

iconPublished: 22 Nov 2025, 10:46 AM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 10:49 AM

Guwahati Inaugural Test, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए यह मुकाबला बहुत ही खास है। इस मैच के जरिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।

आपको बता दें कि यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इससे पहले इस गुवाहाटी के इस मैदान पर सिर्फ व्हाइट बॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया है। लेकिन अफ्रीका सीरीज के जरिए इसे पहली बार टेस्ट वेन्यू के रूप में चुना गया है।

भारत के लिए 30वां टेस्ट वेन्यू (Guwahati )

गुवाहाटी से पहले भारत में कुल 29 वेन्यू पर टेस्ट खेले जा चुका है। अब गुवाहाटी का मैदान भारत में टेस्ट वेन्यू बना। बीसीसीआई ने स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों कप्तान मैदान के पोर्ट्रेट पर साइन करते हुए दिखाई दिए।

ऋषभ पंत के लिए खास मैदान (Guwahati )

यह वही मैदान है, जहां ऋषभ पंत ने करीब 7 साल पहले यानी 2018 में वनडे डेब्यू किया था। अब पंत इस मैदान पर बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं। इस तरह विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए यह मैदान खास है।

ऋषभ पंत क्यों बने कप्तान? (Guwahati )

अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि गुवाहटी टेस्ट में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान क्यों संभाल रहे हैं? तो आपको बता दें कि टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन पर चोट लगी थी, जिसके चलते वह अगले मुकाबले से बाहर हो गए और उपकप्तान पंत को टीम की कमान सौंपी गई।

भारत के लिए 'करो या मरो' का मैच

गौरतलब है कि कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।

Read more: Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 पर ढेर होने के बाद बेन स्टोक्स ने कैसे बदला माहौल? साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

‘वे सिर्फ पावरप्ले में…’ बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को नहीं उतारने के पीछे कप्तान जितेश शर्मा ने बताई वजह

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए किया टीमों का एलान, ODI में टेम्बा बवुमा बने कप्तान; जानें T20I में किसे मिली कमान