Guwahati Inaugural Test: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। यह मैच वेन्यू के लिहाज से काफी अहम है।
Guwahati Test: खास लिस्ट में दर्ज हुआ गुवाहाटी का नाम, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के जरिए बना रिकॉर्ड
Guwahati Inaugural Test, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए यह मुकाबला बहुत ही खास है। इस मैच के जरिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं।
आपको बता दें कि यह गुवाहाटी में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इससे पहले इस गुवाहाटी के इस मैदान पर सिर्फ व्हाइट बॉल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया है। लेकिन अफ्रीका सीरीज के जरिए इसे पहली बार टेस्ट वेन्यू के रूप में चुना गया है।
भारत के लिए 30वां टेस्ट वेन्यू (Guwahati )
गुवाहाटी से पहले भारत में कुल 29 वेन्यू पर टेस्ट खेले जा चुका है। अब गुवाहाटी का मैदान भारत में टेस्ट वेन्यू बना। बीसीसीआई ने स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों कप्तान मैदान के पोर्ट्रेट पर साइन करते हुए दिखाई दिए।
A moment to cherish! 🙌
— BCCI (@BCCI) November 22, 2025
BCCI Honorary Secretary Mr. Devajit Saikia presents the two captains with Memorial gold-plated toss coins to mark the inaugural Test in Guwahati! 👏
Rishabh Pant and Temba Bavuma also signed a special ACA Stadium portrait to honour the occasion.
Updates… pic.twitter.com/mPLFMxi1Yo
ऋषभ पंत के लिए खास मैदान (Guwahati )
यह वही मैदान है, जहां ऋषभ पंत ने करीब 7 साल पहले यानी 2018 में वनडे डेब्यू किया था। अब पंत इस मैदान पर बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैं। इस तरह विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए यह मैदान खास है।
🗣️🗣️ 𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙏𝙚𝙨𝙩 𝙞𝙨 𝙫𝙚𝙧𝙮 𝙨𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙛𝙤𝙧 𝙂𝙪𝙬𝙖𝙝𝙖𝙩𝙞#TeamIndia Captain Rishabh Pant on the atmosphere in Guwahati ahead of the city's historic first Test 🙌#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @RishabhPant17 pic.twitter.com/InLd8gsu3q
— BCCI (@BCCI) November 21, 2025
ऋषभ पंत क्यों बने कप्तान? (Guwahati )
अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि गुवाहटी टेस्ट में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान क्यों संभाल रहे हैं? तो आपको बता दें कि टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन पर चोट लगी थी, जिसके चलते वह अगले मुकाबले से बाहर हो गए और उपकप्तान पंत को टीम की कमान सौंपी गई।
भारत के लिए 'करो या मरो' का मैच
गौरतलब है कि कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।