Ashes 2025: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने बॉक्सिंग टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज की पहली जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की नजर सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतने पर होगी। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड का एक घातक गेंदबाज चोटिल हो चुका है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि गस एटकिंसन हैं।
Ashes के आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद अब एक और घातक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर
Table of Contents
Ashes 2025: एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, लेकिन इंग्लैंड टीम के लिए इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आई है।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने बॉक्सिंग टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज की पहली जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की नजर सीरीज (Ashes) के आखिरी मुकाबले को जीतने पर होगी। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड का एक घातक गेंदबाज चोटिल हो चुका है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि गस एटकिंसन हैं।
Ashes में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका
दरअसल, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को यह चोट बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लगी। MCG में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन सुबह अपने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद डालते समय उन्होंने अचानक हैमस्ट्रिंग पकड़ ली थी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे, फिर दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे। बाद में स्कैन में चोट की पुष्टि हुई और उनका एशेज दौरा आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया।
Gus Atkinson left the field after bowling his fifth over this morning, having felt some soreness in his left hamstring.
— England Cricket (@englandcricket) December 27, 2025
He'll be assessed over the next few hours.
Wishing you the best, Gus 🙏 pic.twitter.com/E5u7Otm1vh
Ashes 2025: गस एटकिंसन हुए बाहर
ईसीबी ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को एशेज दौरे के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। स्कैन में उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है। इस तेज गेंदबाज को एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पांचवां ओवर डालने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के लिए कोई नया खिलाड़ी नहीं बुलाएगा, जो 4 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा।”
Wishing you a speedy recovery, Gus 🙏
— England Cricket (@englandcricket) December 29, 2025
आर्चर और मार्क वुड पहले से ही बाहर
एटकिंसन से पहले मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होकर दौरे से बाहर हो चुके हैं। इस तरह इंग्लैंड के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है। अब आखिरी टेस्ट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स के सामने पूरी तरह बदला हुआ गेंदबाजी आक्रमण खड़ा है। कप्तान बेन स्टोक्स के सामने बस एक नाम बचता है वो है ब्रायडन कार्स का। सभी पांच टेस्ट खेलना उनके लिए भी आसान नहीं रहा है।

हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत में उनकी अहम भूमिका रही। अब बेन स्टोक्स को सिडनी टेस्ट में उनसे एक बार फिर बड़ी उम्मीदें होंगी। इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए किसी नए तेज गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया है। ऐसे में मैथ्यू पॉट्स के प्लेइंग इलेवन में आने की संभावना है। जोश टोंग नई गेंद से कार्स के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं।
वसीम अकरम को IPL की बुराई करने का मिला इनाम? PCB ने बनाया PSL का ब्रांड एंबेसडर