Ashes के आखिरी टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर के बाद अब एक और घातक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

Ashes 2025: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने बॉक्सिंग टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज की पहली जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की नजर सीरीज के आखिरी मुकाबले को जीतने पर होगी। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड का एक घातक गेंदबाज चोटिल हो चुका है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि गस एटकिंसन हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Dec 2025, 10:27 AM
iconUpdated: 29 Dec 2025, 10:37 AM

Ashes 2025: एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है, लेकिन इंग्लैंड टीम के लिए इस मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आई है।

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने बॉक्सिंग टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज की पहली जीत हासिल की थी। अब इंग्लैंड की नजर सीरीज (Ashes) के आखिरी मुकाबले को जीतने पर होगी। लेकिन उससे पहले इंग्लैंड का एक घातक गेंदबाज चोटिल हो चुका है। ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि गस एटकिंसन हैं।

Ashes में इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका

दरअसल, तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को यह चोट बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लगी। MCG में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन सुबह अपने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद डालते समय उन्होंने अचानक हैमस्ट्रिंग पकड़ ली थी। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे, फिर दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे। बाद में स्कैन में चोट की पुष्टि हुई और उनका एशेज दौरा आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दिया गया।

Ashes 2025: गस एटकिंसन हुए बाहर

ईसीबी ने ट्वीट किया, “इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को एशेज दौरे के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। स्कैन में उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है। इस तेज गेंदबाज को एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पांचवां ओवर डालने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के लिए कोई नया खिलाड़ी नहीं बुलाएगा, जो 4 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा।”

आर्चर और मार्क वुड पहले से ही बाहर

एटकिंसन से पहले मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर भी चोटिल होकर दौरे से बाहर हो चुके हैं। इस तरह इंग्लैंड के लिए यह तीसरा बड़ा झटका है। अब आखिरी टेस्ट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स के सामने पूरी तरह बदला हुआ गेंदबाजी आक्रमण खड़ा है। कप्तान बेन स्टोक्स के सामने बस एक नाम बचता है वो है ब्रायडन कार्स का। सभी पांच टेस्ट खेलना उनके लिए भी आसान नहीं रहा है।

Ashes, ENG Vs AUS 5th Test
Ashes, ENG Vs AUS 5th Test

हालांकि, बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत में उनकी अहम भूमिका रही। अब बेन स्टोक्स को सिडनी टेस्ट में उनसे एक बार फिर बड़ी उम्मीदें होंगी। इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए किसी नए तेज गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया है। ऐसे में मैथ्यू पॉट्स के प्लेइंग इलेवन में आने की संभावना है। जोश टोंग नई गेंद से कार्स के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं।

Read More: Rohit-Kohli नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड? श्रेयस अय्यर को भी लेकर आया बड़ा अपडेट

वसीम अकरम को IPL की बुराई करने का मिला इनाम? PCB ने बनाया PSL का ब्रांड एंबेसडर

Yashasvi Jaiswal: वनडे सीरीज से पहले मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में एक मुकाबला खेलेंगे यशस्वी जायसवाल, इस टीम से होगा अहम मैच