India vs England 5th Test: ओवल में दूसरे दिन भारतीय टीम 224 रनों पर ढेर, गस एटकिंसन ने कमबैक मैच में मचाया तहलका; खोला पंजा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने अकेले ही आधी टीम इंडिया को पवेलियन भेज दिया।

iconPublished: 01 Aug 2025, 04:46 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Gus Atkinson 5 wicket haul: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया में तीन बदलाव हुए और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन भी बदल गई। इसमें सबसे बड़ा नाम कप्तान बेन स्टोक्स का रहा।

बता दें कि बेन स्टोक्स चोट के कारण आखिरी मैच नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस मैच में गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को मौका दिया गया। जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का चौथा फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया।

Gus Atkinson ने खोला पंजा

गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा फाइव-विकेट हॉल लिया है। उन्होंने ओवल टेस्ट में भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के विकेट लिए। इस पारी में एटकिंसन ने 1.50 की इकॉनमी से 33 रन देकर पांच विकेट लिए। इसमें 8 मेडन ओवर भी शामिल हैं।

ताश के पत्तों की तरह ढह गई भारतीय बल्लेबाजी

ओवल टेस्ट में टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। चौथे ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट गिरा। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक अपने विकेट गंवाते रहे। साई सुदर्शन, करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने कुछ रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। ओवल टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 69.4 ओवर में 224 रन पर ऑलआउट हो गई।

करुण नायर ने जड़ा अर्धशतक

करुण नायर ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में 109 गेंदों पर 52.29 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। इसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। करुण नायर ने आठवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ 65 रनों की साझेदारी की।

Read More Here:

IND vs ENG Test: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Follow Us Google News