GT vs MI: गुजरात टाइटंस बढ़ रही थी एकतरफा जीत की तरफ, फिर आया वो पल जिसने लिखी GT के हार की पटकथा, जानें मैच का टर्निंग पॉइंट

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में Gujarat Titans एक वक्त जीत की तरफ मजबूती से आगे बढ़ रही थी। लेकिन एक गेंद ने गुजरात के हार की कहानी लिख दी।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 31 May 2025, 11:52 AM

Gujarat Titans vs Mumbai Indians match turning point: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के रोमांचक सफर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एक हाई स्कोरिंग क्लेश देखने को मिला। जहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 20 रन से हराकर इस सीजन क्वालीफायर 2 में स्थान पक्का कर लिया। तो वहीं शुभमन गिल की टीम एलिमिनेट होने के साथ ही फाइनल में जाने से चूक गई।

Gujarat Titans को मुंबई इंडियंस से मिला था 229 रन का टारगेट

आईपीएल 2025 में पंजाब के मुल्लांपुर में खेले गए इस हाई वॉल्टेज मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा, जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी शुरुआत के बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के कमाल के योगदान के बूते इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा।

हाई रन चेज में गुजरात टाइटंस को सुदर्शन-सुंदर ने बंधायी जीत की उम्मीद

क्वालीफायर 2 में जगह बनाने के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को एक हाई रन चेज करना था और पहले ही ओवर में फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल के आउट होने से गुजरात को करारा झटका लगा। इसके बाद साई सुदर्शन ने कमाल की पारी खेली। उन्हें पहले तो कुसल मेंडिस का साथ मिला। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। साई और सुंदर की साझेदारी ने मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ा दी और एक वक्त 14वें ओवर में ही स्कोर 151 रन तक पहुंचा दिया। यहां से गुजरात को 39 गेंद में जीत के लिए 78 रन बनाने थे। सुंदर और सुदर्शन सिर्फ 44 गेंद में 84 रन जोड़ चुके थे। जहां से उनका जीतना तय दिख रहा था।

जसप्रीत बुमराह की वो खतरनाक यॉर्कर जो बना मैच का टर्निंग पॉइंट

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को इस वक्त फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन तभी मैच में वो पल आया जो टर्निंग पॉइंट बन गया और गुजरात टाइटंस के हाथ से मैच निकल गया। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, 14वें ओवर की चौथी गेंद एक खतरनाक सटीक यॉर्कर जिसका वॉशिंगटन सुंदर के पास कोई जवाब नहीं था और उनके डंडे को इस गेंद ने बिखेर दिया। वॉशिंगटन सुंदर खतरनाक गेंद पर लड़खड़ा गए और यहां से मैच की तस्वीर बदल गई। इसके बाद गुजरात टाइटंस मैच में वापसी नहीं कर सका और आखिर में 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी और मैच को 20 रन से गंवा दिया।

Also Read- GT vs MI: मुंबई ने गुजरात का किया काम तमाम, एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर क्वालीफायर 2 में बनाई जगह

Follow Us Google News