GT Retention List: गुजरात टाइटंस ने 6 खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें किन-किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताकर किया रिटेन

GT Retention List: गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले अपने स्क्वाड से मात्र 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है वही उन्होंने 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

iconPublished: 15 Nov 2025, 06:06 PM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 07:20 PM

GT Retention List:आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने अगले सीजन की नीलामी से पहले बहुत अधिक खिलाड़ियों को रिलीज़ नहीं किया है। शेरफन रदरफोर्ड समेत कुल 6 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज़ी ने अपने स्क्वाड से बाहर किया है।

टीम ने इस बार किसी बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी को रिलीज़ नहीं किया, यही वजह है कि गुजरात नीलामी में सिर्फ 12.9 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। उन्होंने कुल 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जहां नीलामी में उनके पास 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने का मौका है।

GT Retention List: रदरफोर्ड को ट्रेड के जरिए किया गया रिलीज

गुजरात टाइटन्स ने रिटेंशन लिस्ट की घोषणा से पहले ही शेर्फान रदरफोर्ड को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर दिया था। उनके अलावा टीम ने करीम जन्नत, महिपाल लोमरोर, दसून शनाका, कोएत्ज़े और कुलवंत केज्रोलिया को भी रिलीज़ किया है।

GT Retention List: किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Infographic titled Gujarat Titans Squad Ahead of 2026 Player Auction categorizing players into Batters like Sherfane Rutherford marked with a plane icon indicating traded to MI, Sai Sudharsan, Sai Sudharsan again, and Mahipal Lomror; Wicketkeepers Anuj Rawat and Jos Buttler; All-rounders Washington Sundar, Arshad Khan, and Rahul Tewatia; Pacers Kagiso Rabada, Prashant Kishor, Gerald Coetzee, and Gurnoor Singh Br; Spinners R Ashwin, Rashid Khan, and Jayant Yadav with notes on temporary replacements and auction date 16th December in Abu Dhabi.

शुभमन गिल

साई सुदर्शन

कुमार कुशाग्र

अनुज रावत

जोस बटलर* (इंग्लैंड)

निशांत सिंधु

ग्लेन फिलिप्स* (न्यूज़ीलैंड)

वाशिंगटन सुंदर

अर्शद खान

शाहरुख खान

राहुल तेवतिया

कगिसो रबाडा* (दक्षिण अफ्रीका)

मोहम्मद सिराज

प्रसिद्ध कृष्णा

ईशांत शर्मा

गुरनूर सिंह बरार

राशिद खान* (अफ़गानिस्तान)

मानव सुथार

साई किशोर

जयंत यादव

GT Retention List: खाली स्लॉट: 5 खिलाड़ी (4 विदेशी)

बाकी पर्स: 12.9 करोड़