Glenn McGrath: एशेज 2025 सीरीज शुरू होने में अभी तीन महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने अंदाज में पहले ही भविष्यवाणी कर दी है।
भारत से 2-2 की बराबरी के बाद एशेज में भी इंग्लैंड का होगा सफाया! ग्लेन मैक्ग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी, इंग्लिश टीम को दी चेताया

Glenn McGrath Prediction on Ashes 2025: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज देखने को मिली। जिसमें दोनों टीमों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ी चोटिल भी हुए। अंत में यह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। जो खूब सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एशेज 2025 को लेकर एक भविष्यवाणी की है। जो खूब सुर्खियां बटोर रही है। अगर मैक्ग्रा की भविष्यवाणी पर यकीन किया जाए तो एशेज 2025 में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ होने वाला है।
Glenn McGrath की भविष्यवाणी
बीबीसी रेडियो से बात करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से पार पाना इंग्लैंड के लिए "बहुत मुश्किल" होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू और कठिन परिस्थितियों में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन के गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना आसान नहीं होगा।

ग्लेन मैक्ग्रा ने इंग्लैंड के भारत के खिलाफ हाल ही में हुए 2-2 से ड्रॉ को भी उनकी बल्लेबाजी की कमजोरियों का सबूत बताया। उन्होंने कहा, "मेरे लिए भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है, है ना? लेकिन मैं 5-0 के अलावा और कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता। इंग्लैंड के रिकॉर्ड को देखते हुए, यह देखना दिलचस्प होगा कि वे एक भी टेस्ट जीतते हैं या नहीं।"
मैक्ग्रा की नजर इन खिलाड़ियों पर
ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि सीरीज का फैसला ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और इंग्लैंड के टॉप व मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों, खासकर जो रूट और हैरी ब्रुक के बीच मुकाबले से होगा। उन्होंने कहा, "यह सीरीज रूट के लिए बड़ी होगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और मुझे नहीं लगता कि इस बार भी वह कुछ ख़ास कर पाएंगे। ब्रुक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं... ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को जल्द ही उन पर हावी होना होगा।"
Read More Here:
विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?
इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात