WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बैसेटेरे में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका कि दर्शक और खिलाड़ी दोनों दंग रह गए।
चिड़िया की तरह उड़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने पकड़ा कैच, देखकर आंखें फटी; ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टी20 जीता

Glenn Maxwell boundary rope catch: ऑस्ट्रेलिया इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जहां अपने खराब प्रदर्शन के लिए आलोचना झेल रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी कमाल की फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि बैसेटेरे में खेले गए चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस रोमांचक मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शानदार कैच की रही, जिसे देखकर न सिर्फ दर्शक बल्कि अंपायर भी हैरान रह गए।
Glenn Maxwell का हैरतअंगेज कैच और फील्डिंग
मैच के 15वें ओवर में, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने एडम जम्पा की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद छक्के के लिए जाती दिख रही थी, लेकिन वहां खड़े ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने हवा में ऊंची छलांग लगाई और गेंद को बाउंड्री पार जाने से पहले ही लपक लिया। जमीन पर गिरते हुए उन्होंने गेंद कैमरून ग्रीन की ओर फेंकी, जिन्होंने कैच पूरा किया। तीसरे अंपायर ने जांच की कि मैक्सवेल का पैर बाउंड्री पर लगा या नहीं, लेकिन रीप्ले में सब कुछ साफ दिख रहा था—कैच वैध था और शेफर्ड आउट घोषित कर दिए गए।
View this post on Instagram
WI vs AUS चौथा टी20 हाइलाइट्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 205/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रदरफोर्ड ने 15 गेंदों पर 31 रन, शेफर्ड ने 18 गेंदों पर 28 रन और होल्डर ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए, जबकि हार्डी और बार्टलेट को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 206/7 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 18 गेंदों पर 47 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल थे। वहीं, कैमरन ग्रीन ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली और जोश इंग्लिस ने 51 रनों का अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए जेडियाह ब्लेड्स ने 3 विकेट लिए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अब सीरीज का अंतिम मैच महज औपचारिकता रह गया है।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली