बेंगलुरु ने गुजरात को हराकर किया WPL 2026 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, जायंट्स को मिली लगातार तीसरी हार

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मैच 19 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (GG vs RCB) के बीच खेला गया और बेंगलुरु ने ये मैच जीत लिया।

iconPublished: 19 Jan 2026, 10:57 PM
iconUpdated: 19 Jan 2026, 11:11 PM

WPL 2026 GG vs RCB Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 12वां मैच 19 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया। ये मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। बेंगलुरु ने ये मैच आराम से 61 रन से जीता और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया।

ये गुजरात जायंट्स की लगातार तीसरी हार है। इस हार के बाद उनके बाकी तीन मैच प्लेऑफ क्वालिफाई के लिए बहुत जरूरी हो गए हैं। हालांकि, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए, उन्हें अपने अगले तीन मैच अच्छे नेट रन रेट के साथ जीतने होंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी

गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए खराब परफॉर्म किया। उन्होंने पहले दो ओवर में दो विकेट खो दिए। पहले 12 ओवर में बेंगलुरु ने 3 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। बाकी आठ ओवर में उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। नतीजतन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाने में कामयाब रही।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गौतमी नाइक ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। ऋचा घोष ने 27 और स्मृति मंधाना ने 26 रन जोड़े। गुजरात जायंट्स के लिए काश्वी गौतम और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन ने एक-एक विकेट लिया।

गुजरात जायंट्स की पारी

गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने लगातार विकेट गंवाए। गुजरात ने पहले 12 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 55 रन बनाए। बाकी आठ ओवर में टीम ने 3 विकेट खोकर सिर्फ 62 रन बनाए। नतीजतन, गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 117 रन ही बना पाई और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ये मैच 61 रन से जीत लिया।

गुजरात जायंट्स के लिए कप्तान एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। कोई और खिलाड़ी 18 रन से आगे नहीं बढ़ पाया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सायाली सतघरे ने तीन विकेट लिए, जबकि नादिन डी क्लर्क ने दो विकेट लिए। लॉरेन बेल, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक विकेट लिया।

GG vs RCB प्लेइंग 11

  • गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह ठाकुर।
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, प्रेमा रावत, श्रेयंका पाटिल, सायाली सतघरे, लॉरेन बेल।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?