इंडोनेशिया के गेडे प्रियांदना ने कंबोडिया के खिलाफ टी20I मैच में एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है।
एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 5 विकेट, टी20 क्रिकेट में पहली बार रचा गया ऐतिहासिक कारनामा
5 Wickets in an over: टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, जहां एक ओवर में दो या तीन विकेट गिरना भी बड़ी घटना समझी जाती है। इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए लगातार दबाव में प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन क्रिकेट की खूबसूरती इसी अनिश्चितता में छिपी है, जहां कभी भी इतिहास बन सकता है।
23 दिसंबर को खेले गए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया। इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच खेले गए मैच में एक गेंदबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले टी20I क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था।
एक ओवर में 5 विकेट लेकर Gede Priandana ने रचा इतिहास
इंडोनेशिया और कंबोडिया के बीच 8 मैचों की टी20I सीरीज का आगाज बाली में हुआ। पहले मुकाबले में कंबोडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंडोनेशिया की ओर से धर्म केसमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंबोडिया की टीम दबाव में बिखरती नजर आई।

पारी के 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए 28 वर्षीय गेडे प्रियांदना (Gede Priandana) ने मैच की तस्वीर ही बदल दी। ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार विकेट लेकर उन्होंने हैट्रिक पूरी की। इसके बाद चौथी गेंद डॉट रही और फिर पांचवीं व छठी गेंद पर दो और विकेट झटकते हुए गेडे ने एक ही ओवर में 5 विकेट लेने का ऐतिहासिक कारनामा कर डाला।
मेन्स और वूमेन्स टी20I में पहली बार हुआ ऐसा
इस मैच से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में, चाहे पुरुष हो या महिला वर्ग, कोई भी गेंदबाज एक ओवर में 5 विकेट नहीं ले सका था। गेडे प्रियांदना अब दोनों कैटेगरी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। खास बात यह रही कि इस ऐतिहासिक ओवर में उन्होंने सिर्फ एक वाइड रन दिया।
कंबोडिया की पारी यहीं हुई ध्वस्त
इंडोनेशिया के 167 रन के जवाब में कंबोडिया की आधी टीम पहले ही 104 रन पर सिमट चुकी थी। गेडे के इस खतरनाक ओवर ने टीम की रही-सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया और मैच पूरी तरह इंडोनेशिया के पक्ष में चला गया।
टी20 क्रिकेट में तीसरी बार दिखा ऐसा नजारा
हालांकि टी20 इंटरनेशनल में यह पहली बार हुआ, लेकिन कुल टी20 क्रिकेट इतिहास में एक ओवर में 5 विकेट तीसरी बार देखने को मिले हैं। इससे पहले अल-अमीन हुसैन और अभिमन्यु मिथुन यह कारनामा घरेलू टी20 टूर्नामेंट में कर चुके हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेडे प्रियांदना का यह प्रदर्शन हमेशा याद रखा जाएगा, जिसने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।
Read more: Rashid Khan: अफगानिस्तान में 'बुलेटप्रूफ' कार से निकलते हैं राशिद खान! खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
अंडर-19 एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने बुलाई रिव्यू मीटिंग! कोच और कप्तान की लगेगी क्लास?