1 ओवर...13 गेंदें और वाइड की बारिश, Arshdeep Singh का एक ओवर बना परेशानी का सबब; गौतम गंभीर हुए आगबबूला

Arshdeep Singh: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला गया था। इस मैच में अर्शदीप सिंह की बॉलिंग परफॉर्मेंस की काफी चर्चा हो रही है। उन्होंने एक ओवर में कई वाइड बॉल फेंकीं, और इस पर गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल हो गया है।

iconPublished: 11 Dec 2025, 08:36 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir's Reaction to Arshdeep Singh's 7 Wide Balls: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। उनकी बॉलिंग इतनी असरदार थी कि भारतीय टीम 101 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही। हालांकि, मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।

इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की खराब गेंदबाजी को लेकर हुई। उन्होंने एक ओवर में 13 गेंदें फेंक दीं और लगातार इतनी वाइड गेंदें डालीं कि मानो वाइड की बारिश ही हो गई हो। उनकी इस गेंदबाजी को देखकर हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन भी सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ गौतम गंभीर का रिएक्शन

जब अर्शदीप सिंह ने 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर चार वाइड बॉल फेंकीं, तो कैमरा इंडियन डगआउट की तरफ घूमा। हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल के रिएक्शन कैमरे में कैद हो गए। गंभीर खुद से कुछ बड़बड़ाते हुए दिखे, और ये वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया।

Arshdeep Singh ने एक ओवर में फेंकी 13 गेंदें

10वें ओवर में अर्जदीप सिंह (Arshdeep Singh) बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए। उन्होंने सिर्फ एक ओवर में 13 गेंदें फेंकी और वाइड पर वाइड डालते रहे। ओवर की पहली ही गेंद फुल टॉस थी, जिसे क्विंटन डी कॉक ने आसानी से साइटस्क्रीन के ऊपर छक्का मार दिया। इसके बाद तो जैसे वाइड की बारिश ही होने लगी। पहली गेंद वाइड, दूसरी भी वाइड। तीसरी गेंद पर डी कॉक ने रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। फिर अर्जदीप सिंह ने लगातार चार और वाइड फेंक दीं।

काफी कोशिश के बाद 10वें ओवर की तीसरी सही गेंद आखिर आई, जिसे डी कॉक ने पुल कर के एक रन ले लिया। चौथी गेंद पर मार्कराम ने दो रन चुरा लिए। पांचवीं गेंद पर भी मार्कराम ने पुल शॉट खेलकर एक रन लिया। जब लगा कि ओवर बस खत्म होने ही वाला है, तभी अर्जदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक और वाइड डाल दी, जो इस ओवर की सातवीं वाइड थी।

ओवर की आखिरी गेंद पर डी कॉक ने पॉइंट की तरफ एक रन लिया। कुल मिलाकर अर्जदीप सिंह ने इस ओवर में 13 गेंदें फेंकी, जिनमें 7 वाइड थीं और ओवर से कुल 18 रन बने।

टी20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें कब फेंकी गईं

  • 13 गेंदें: नवीन उल हक बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024
  • 13 गेंदें: अर्शदीप सिंह बनाम साउथ अफ्रीका, मुल्लांपुर, 2025
  • 12 गेंदें: सिसंडा मगाला बनाम पाकिस्तान, जोहान्सबर्ग, 2021

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?