Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म खराब रहा है और हेड कोच गौतम गंभीर की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
सूर्या का करियर खत्म करना चाहते है गंभीर! बार-बार बदल रहा सूर्यकुमार यादव का बैटिंग ऑर्डर, ये है गिरती फॉर्म की वजह?
Suryakumar Yadav T20I Batting Order: भारतीय टी20 टीम के कप्तान भले ही टीम को मैच जिता रहे हों, लेकिन वो खुद रन नहीं बना पा रहे हैं। यहां बात सूर्यकुमार यादव की हो रही है। उनके बल्ले से पिछला अर्धशतक आए हुए लगभग एक साल से ज़्यादा समय हो गया है। इस दौरान उन्होंने करीब 20 मैच खेले, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि इसकी वजह उनका हर मैच में बदलता बैटिंग ऑर्डर है। माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर सूर्या को अलग-अलग पोजीशन पर भेजते हैं, जिससे उन्हें अपने खेल में लय बनाने में मुश्किल हो रही है।
बदल रहा सूर्यकुमार यादव का बैटिंग ऑर्डर
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछली बार जब अर्धशतक लगाया था, तब उनका बैटिंग ऑर्डर तीसरे नंबर पर था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में, उन्होंने दो बार तीसरे और दो बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है। अब तक उन्होंने तीसरे नंबर पर 63 और चौथे नंबर पर 21 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर सूर्यकुमार के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
Is Gautam Gambhir trying to end Suryakumar Yadav’s career?#SuryakumarYadav #GautamGambhir #ShubmanGill #INDvsAUS pic.twitter.com/nH6xKxycAr
— Sports Yaari (@YaariSports) November 6, 2025
आखिरी अर्धशतक के बाद Suryakumar Yadav का खेल कैसा रहा?
जब भारत और बांग्लादेश के खिलाफ मैच हुए, तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने:
- 12 अक्टूबर 2024 को तीसरे नंबर पर खेलते हुए 75 रन बनाए।
- 8 नवंबर 2024 को तीसरे नंबर पर खेलते हुए 21 रन बनाए।
- 10 नवंबर 2024 को तीसरे नंबर पर खेलते हुए 4 रन बनाए।
- 13 नवंबर 2024 को चौथे नंबर पर खेलते हुए 1 रन बनाए।
फिर इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी-फरवरी 2025 में:
- 22 जनवरी को तीसरे नंबर पर खेलकर 0 रन बनाए।
- 25 जनवरी को चौथे नंबर पर खेलते हुए 12 रन बनाए।
- 28 जनवरी को तीसरे नंबर पर खेलकर 14 रन बनाए।
- 31 जनवरी को चौथे नंबर पर खेलते हुए 0 रन बनाए।
- 2 फरवरी को चौथे नंबर पर खेलते हुए 2 रन बनाए।
इसके बाद एशिया कप मुकाबलों में:
- 10 सितंबर 2025 को यूएई के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलते हुए 7* नाबाद रन।
- 14 सितंबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलते हुए 47* नाबाद रन।
- 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलते हुए 0 रन।
- 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ चौथे नंबर पर खेलते हुए 5 रन।
- 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलकर 12 रन।
- 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलकर 1 रन।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ:
- एक मैच में 39* नाबाद रन तीसरे नंबर पर।
- दूसरे मैच में 1 रन चौथे नंबर पर।
- तीसरे मैच में 24 रन तीसरे नंबर पर।
- चौथे मैच में 20 रन चौथे नंबर पर।
Read More Here:
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर