गुवाहाटी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने टेका कामाख्या मंदिर में माथा, मांगी सीरीज में बराबरी की दुआ!

Gautam Gambhir: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कामाख्या मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने टीम की जीत के लिए दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।

iconPublished: 20 Nov 2025, 05:25 PM
iconUpdated: 20 Nov 2025, 05:37 PM

Gautam Gambhir Prayed at Kamakhya Temple: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाला है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कामाख्या मंदिर पहुंचे और वहां माथा टेककर आशीर्वाद लिया।

पहला टेस्ट कोलकाता में खेला गया था, जहां भारत को 30 रन से हार मिली। अब ये दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी करने का बड़ा मौका है। इसी वजह से टीम और फैंस दोनों की नजरें गुवाहाटी टेस्ट पर टिकी हुई हैं।

Gautam Gambhir ने टेका कामाख्या मंदिर में माथा

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने असम के कामाख्या मंदिर में जाकर टीम इंडिया की जीत की कामना की। उनके साथ सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद रहा। गंभीर की मंदिर यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इससे पहले भी वो अहम मुकाबलों से पहले शक्ति स्थलों पर जाते रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने कोलकाता के कालीघाट मंदिर में पूजा की थी। मानसिक मजबूती और आध्यात्मिक ऊर्जा पर उनका भरोसा इस यात्रा में फिर दिखा।

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल!

कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सामने अब हर हाल में जीत हासिल करने का दबाव है। सीरीज को बराबरी पर लाने के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान शुभमन गिल गले की चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गिल को पहली टेस्ट के दौरान ही यह चोट लगी थी, और उनके मेडिकल परीक्षण के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया।

Shubman Gill

ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान अब उप-कप्तान ऋषभ पंत संभालने की पूरी संभावना है। पंत लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी उनके लिए एक बड़ा अवसर होगी। वहीं, बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की भी संभावना है। गिल की जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट