'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पिच क्यूरेटर के बीच बहस होती दिख रही है।

iconPublished: 29 Jul 2025, 04:08 PM
iconUpdated: 29 Jul 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir verbal spat with The Oval chief curator: एंडरसन ने तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं। जिसके बाद इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसा इसलिए क्योंकि 23 जुलाई से 27 जुलाई तक खेला गया मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों टीमें नेट पर खूब पसीना बहा रही हैं।

बता दें कि आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल गरमा गया है। दरअसल, मंगलवार 29 जुलाई को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस (Lee Fortis) के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir और पिच क्यूरेटर के बीच पंगा

मामला तब शुरू हुआ जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस कर रही थी। हिंदुस्तान टाइम्स के एक रिपोर्टर के मुताबिक, गौतम गंभीर काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने पिच क्यूरेटर पर उंगली उठाकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्यूरेटर से लंबी बातचीत भी की।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस दौरान यह कहते भी सुने गए- "आप मुझे मत बताओ कि क्या करना है।" यह लाइन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि विवाद की असली वजह क्या थी, लेकिन इतना तय है कि भारतीय टीम पिच को लेकर कुछ खास उम्मीदें लेकर ओवल पहुंची है।

वीडियो में देखा गया कि विवाद के बाद ली फोर्टिस ने सितांशु कोटक से लंबी बातचीत की और संभवतः अपना पक्ष रखा। दूसरी ओर, गौतम गंभीर ने किसी भी तरह की नरमी नहीं दिखाई और अपनी बात पर अड़े रहे।

Gautam Gambhir verbal spat with the Oval chief curator Lee Fortis before IND vs ENG 5th Test

ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1936 से 2021 तक लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इन 14 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा और टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच जीते। दोनों के बीच 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 594 और लोवेस्ट स्कोर 101 रन बनाया है। ओवल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 664 और लोवेस्ट स्कोर 94 रन बनाया है।

Read More Here:

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

VIDEO: जडेजा के शतक के बाद हाथ मिलाने आए हैरी ब्रूक, वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा रिएक्शन; अब हो रहा VIRAL

Follow Us Google News