Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का छठा मैच 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। भारत इस मैच को 7 विकेट से जीतने में सफल रहा। इस जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी बात कही।
'जीत पहलगाम पीड़ितों के नाम...' पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद इमोशनल हुए गौतम गंभीर, ऑपरेशन सिंदूर पर कही बड़ी बात

Table of Contents
Gautam Gambhir After Defeating Pakistan: एशिया कप 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया। ये मैच इस टूर्नामेंट का छठा मैच था। जो दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यहां हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात कर रहे हैं।
इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। लेकिन यह जीत सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं थी। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस सफलता को पहलगाम आतंकवादी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के पीड़ितों को समर्पित करके पूरे देश का दिल जीत लिया।
Gautam Gambhir ने दिया दिल जीतने वाला बयान
सात विकेट की शानदार जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा, "यह हमारे लिए एक अहम जीत है। हम उन पीड़ित परिवारों के साथ अपनी एकजुटता जताना चाहते थे, जिन्होंने पाहलगाम हमले में अपनों को खोया। साथ ही हम भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए धन्यवाद देते हैं। हमारी कोशिश रहेगी कि हम देश को गर्व और खुशी का अहसास कराते रहें।"
कोचिंग के अनुभव पर क्या बोले गंभीर?
मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोनी स्पोर्ट्स पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान से भी बातचीत की। उन्होंने बताया कि कोचिंग का सफर आसान नहीं है, लेकिन ईमानदारी सबसे जरूरी है। गौतम गंभीर ने कहा, "मेरे कोचिंग के दौरान अच्छे और बुरे दिन दोनों रहे हैं। यह काम चुनौतियों से भरा है। लेकिन सबसे अहम है कि ड्रेसिंग रूम में पूरी ईमानदारी से काम किया जाए। अगर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाना है, तो यह ईमानदारी हर जगह होनी चाहिए– मैदान पर, कमेंट्री बॉक्स में और स्टूडियो में भी।"

मैच का सूरत-ए-हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। उनके दो विकेट महज 6 रन पर गिर गए। साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने कुछ देर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट लिए। आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए तेजी से खेलते हुए स्कोर 9 विकेट पर 127 रन तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए, लेकिन अभिषेक शर्मा की 13 गेंदों में 31 रनों की पारी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाकर पारी को संभाला। उन्हें तिलक वर्मा और शिवम दुबे का अच्छा साथ मिला और भारत ने 25 गेंदें रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
Read More Here: