गौतम गंभीर करेंगे अपने घर में मेहमाननवाजी! शुभमन गिल एंड कंपनी को इस दिन डिनर पर बुलाया

Gautam Gambhir: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने के बाद, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने खिलाड़ियों को एक खास पल देना चाहते हैं। वो इस मौके पर उन्हें अपने घर पर मेहमाननवाजी कर रहे हैं।

iconPublished: 07 Oct 2025, 01:35 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 01:52 PM

Gautam Gambhir to Host Dinner Party: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरे फॉर्म में है। हाल ही में एशिया कप 2025 जीतने के बाद, टीम इंडिया अब लाल गेंद वाले क्रिकेट में धूम मचा रही है। वेस्टइंडीज इस समय भारत दौरे पर है। इस दौरे के दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 से 4 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत ने 140 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने घर पर डिनर प्लान कर रहे हैं।

Gautam Gambhir करेंगे अपने घर में मेहमाननवाजी!

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) बुधवार शाम, 8 अक्टूबर को दिल्ली स्थित अपने घर पर अपने खिलाड़ियों के लिए एक डिनर का आयोजन करेंगे। ये खास डिनर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच से पहले आयोजित किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, गौतम गंभीर चाहते हैं कि यह डिनर उनके घर के गार्डन एरिया में खुले में आयोजित किया जाए। हालांकि, अगर उस दिन दिल्ली में बारिश होती है, तो ये कार्यक्रम रद्द कर दिया जाएगा।

कब खेला जाएगा IND vs WI दूसरा टेस्ट मैच

भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। इस टेस्ट सीरीज का अहम और निर्णायक मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। देखना होगा कि भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर पाती है या नहीं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), एन जगदीसन, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी