भगवान का किया शुक्रिया, कप्तान गिल को जोर से लगाया गले; ओवल टेस्ट जीतने के बाद कोच गौतम गंभीर के चेहरे पर दिखा सुकून

Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भावुक हो गए। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया और कप्तान शुभमन गिल को गले लगाकर जीत का जश्न मनाया।

iconPublished: 04 Aug 2025, 04:44 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir Emotional: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मुकाबलों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का अंत बेहद रोमांचक रहा। केनिंग्टन ओवल में खेले गए अंतिम मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को हराया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और युवा खिलाड़ियों ने सभी आलोचनाओं का करारा जवाब दिया।

इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम और कोच गौतम गंभीर पर कई सवाल खड़े हुए थे, लेकिन निर्णायक मुकाबले में मिली इस जीत ने सभी आलोचकों को शांत कर दिया। मैच के बाद गौतम गंभीर भावुक नजर आए और उनका एक खास लम्हा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Gautam Gambhir ने भगवान को कहा धन्यवाद, गिल को लगाया गले

जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, ड्रेसिंग रूम से बाहर आते समय गौतम गंभीर ने आकाश की ओर देखकर भगवान का धन्यवाद किया। इसके बाद वे मैदान पर पहुंचे और जीत का जश्न मनाते हुए कप्तान शुभमन गिल को गले से लगा लिया। दोनों के बीच यह भावुक लम्हा कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir की कोचिंग में टीम इंडिया की दमदार वापसी

गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया था। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन टेस्ट प्रारूप में उन्हें अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी। इसी वजह से उनकी कोचिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।

हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने उनके मार्गदर्शन में जोरदार वापसी की। आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया और आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस प्रदर्शन को देखते हुए यह टेस्ट सीरीज गौतम गंभीर के लिए भी किसी जीत से कम नहीं है। शायद यही वजह है कि सीरीज के अंत में उन्हें भावुक होते हुए देखा गया।

Mohammed Siraj soaks it in after claiming the final wicket, England vs India, 5th Test, 5th day, The Oval, August 4, 2025

भारत की सबसे करीबी टेस्ट जीत

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार वापसी की। एक समय इंग्लैंड 301 रनों पर सिर्फ 3 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 318 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत ने यह मुकाबला 7 रनों से अपने नाम किया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे करीबी जीत बन गई है।

Read More Here:

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

Follow Us Google News