IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर के बदले सुर, टेस्ट सीरीज की हार पर दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे सीरीज में जीत के बाद टेस्ट सीरीज के बारे में बात की।

iconPublished: 07 Dec 2025, 10:08 AM
iconUpdated: 07 Dec 2025, 10:17 AM

Gautam Gambhir: केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। इससे पहले दोनों टीमों ने 2 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। अब वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सुर बदलते हुए नजर आए।

वनडे सीरीज के बाद प्रेक कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि क्यों उन्हें टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना करना पड़ा था। बता दें कि टेस्ट सीरीज में हार के बाद हेड कोच की जमकर आलोचना हुई थी, जिस पर गंभीर ने करारा जवाब दिया।

टेस्ट सीरीज पर क्या बोले गंभीर? (Gautam Gambhir)

गंभीर ने कहा, "देखिए बहुत बाते हुईं, क्योंकि नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आया। लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि किसी भी मीडिया ने एक बार भी यह नहीं लिखा कि हम पहला टेस्ट मैच बगैर कप्तान के खेले थे, जिसने दोनों पारियों में बैटिंग नहीं की थी और फर्क था 30 रनों का।"

गंभीर ने आगे कहा, "क्योंकि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बहाने नहीं बनाता, इसका यह मतलब नहीं है कि आप सच्चाई को दुनिया के सामने ना दिखाओ। आप जब ट्रांजिशन से गुजरते हैं और उस सीरीज में कप्तान को खोते हैं, जो आपका इनफॉर्म बल्लेबाज है, जिसने पिछले 7 टेस्ट मैच में 1000 के करीब रन बनाए।

इस बारे में बात नहीं हुई (Gautam Gambhir)

गंभीर ने आगे कप्तान को लेकर कहा, "अगर आप ऐसी टीम के खिलाफ कप्तान को खोते हैं, तो कई बार नतीजे मुश्किल होते हैं क्योंकि रेड बॉल क्रिकेट में इतना ज्यादा अनुभव नहीं है और हैरानी वाली चीज यह है कि किसी ने इस बारे में बात भी नहीं की। सारी बातें विकेट को लेकर और जानें क्या-क्या चीजें बोली गईं।"

Gautam Gambhir

वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कमाल (Gautam Gambhir)

गौरतलब है कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज का बदला लेते हुए 2-1 से जीत अपने खाते में डाली। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे मुकाबले को अफ्रीका ने जीता। फिर तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा किया।

Read more: IND vs SA: विशाखापट्टनम में प्रसिद्ध-कुलदीप-यशस्वी सहित इन 5 खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका को रुलाए खून के आंसू, घुटने टेकने पर मजबूर

'हद में रहो...' सीरीज जीतने के बाद भड़के कोच गौतम गंभीर, इस IPL टीम के मालिक पर फोड़ा बम; किया तीखा हमला

'टॉस जीत गए वरना...' वाइजैग में Virat Kohli से मजाक कर रहे थे अर्शदीप सिंह, तभी कोहली ने दिया ऐसा जवाब; बोलती हो गई बंद