Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दुबई के लिए उड़ान भर चुके हैं। इस लिस्ट में हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हैं। वहीं, एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो इन सबसे पहले दुबई पहुंच चुका है।
गौतम गंभीर समेत इन खिलाड़ियों ने दुबई के लिए भरी उड़ान, एशिया कप 2025 से पहले इस दिन प्रैक्टिस शुरू करेगी टीम इंडिया

India Head Coach Departs for Dubai: एशिया कप 2025 शुरू होने में बस 5 दिन बचे हैं। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन टीम इंडिया का अभियान 10 सितंबर से शुरू होगा। जिसके लिए भारतीय टीम के मुख्य कोच समेत कई खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं। लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जो पहले ही दुबई पहुंच चुका है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए एक साथ दुबई नहीं जा रही है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहर से ही इस टूर्नामेंट के लिए रवाना हो रहे हैं।
Gautam Gambhir समेत इन खिलाड़ियों ने भरी उड़ान
4 सितंबर की शाम करीब 5 बजे गौतम गंभीर के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी नजर आए। सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी भी उन्हें विदा करने एयरपोर्ट पहुंचीं। सूर्यकुमार ने अपनी पत्नी देविशा को गले लगाया और दुबई के लिए विदाई दी। हार्दिक पांड्या का लुक भी तुरंत वायरल हो गया। वह अपनी रेंज रोवर कार से एयरपोर्ट पहुंचे।

ये खिलाड़ी सबसे पहले पहुंचा दुबई
शाम 5 बजे भारतीय टीम के खिलाड़ी दुबई के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इन सभी से पहले टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन दुबई पहुंच चुके थे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें दुबई की सड़क और सामने बुर्ज खलीफा दिखाई दे रहा था।

टीम इंडिया कब से प्रैक्टिस शुरू करेगी?
इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए भारत में कोई प्रैक्टिस कैंप आयोजित नहीं किया है। इसके बजाय, बोर्ड ने खिलाड़ियों को सीधे दुबई में इकट्ठा होने के लिए कहा है ताकि टूर्नामेंट से पहले उन्हें अभ्यास के लिए अधिक समय मिल सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी खिलाड़ी शुक्रवार तक दुबई पहुंच जाएंगे। इसके बाद टीम शनिवार से प्रैक्टिस शुरू करेगी।
Read More Here:
एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई
ILT20 सीजन 4 का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल