Asia Cup 2025 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है।
Asia Cup 2025: गंभीर, सूर्या और हार्दिक के बीच ये कौन सी खिचड़ी पक रही? वायरल हो रही इस तस्वीर से फैंस के बीच मची खलबली

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमर कस ली है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय युवा टीम ने दुबई पहुंचकर प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने नए हेयरलुक को लेकर पहले से ही चर्चाओं में हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया की तैयारी कैसी चल रही है इसपर एक नजर डालते हैं।

Asia Cup 2025 से पहले फैंस में क्यों मची खलबली?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है हेड कोच गौतम गंभीर, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दुबई में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान आपस में कुछ बात करते दिख रहे हैं। ये ऐसा पहले दिन नहीं हुआ है इन तीनों लोगों को एक दिन पहले यानी जिस दिन भारतीय टीम का अभ्यास सत्र का पहला दिन उस दिन भी चर्चा करते हुए देखा गया था।
View this post on Instagram
What’s cooking between Gambhir, Hardik, and Surya?#AsiaCup #HardikPandya #SuryakumarYadav #GautamGambhir pic.twitter.com/ROjUM99zwb
— Sports Yaari (@YaariSports) September 6, 2025
अब इन तीनों के बीच ऐसी क्या चर्चा हो रही है इस बारे में तो किसी को कुछ नहीं पता पर एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है जिसकी किसी ने भी उम्मीद न की हो। ऐसा माना जा रहा है एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल भारतीय पारी का आगाज कर सकते हैं।
Gill + Abhishek at slip!
— Sports Yaari (@YaariSports) September 6, 2025
Team India sharpening their catching skills ahead of the big tournament. 🏏🔥
Reports - @Lakshit1601 from Dubai#ShubmanGill #AbhishekSharma #AsiaCup2025 pic.twitter.com/NAzT0US435
Jitesh Sharma had a proper keeping workout on the first day of India's training in Dubai ahead of the Asia Cup pic.twitter.com/vCbgu0NKUU
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 6, 2025
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला जाएगा। फिर 14 सितंबर को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद 19 सितंब को भारत और ओमान का मैच खेला जाएगा। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे।