Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने साल 2024 में न्यूजीलैंड से घर पर मिली टेस्ट हार को अभी भी नहीं भूल पाए है और उन्होंने बताया उस हार को हमेशा याद रखेंगे।
“उस हार को कभी…” न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर पर हार को अभी भी नहीं भूल पाए है हेड कोच गौतम गंभीर

Gautam Gambhir on New Zealand defeat: टीम इंडिया पूरी दुनिया में सबसे मजबूत क्रिकेट टीम में मानी जाती है और टेस्ट क्रिकेट में भारत का घर पर दबदबा साफ देखा जा सकता है। हालांकि पिछले साल यानी की 2024 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज के शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ये हर अभी भी भारतीय फैन्स को काफी परेशान करती है।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने वर्ष 2024 में न्यूजीलैंड से मिली घरेलू टेस्ट सीरीज की हार को आज भी याद किया। गंभीर(Gautam Gambhir) का कहना है कि वह अपने कोचिंग कार्यकाल में इस नाकामी को कभी भी भूल नहीं पाएंगे और टीम को भी इसे याद रखने के लिए प्रेरित करेंगे।
Gautam Gambhir का बयान
वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के दौरान जियोहॉटस्टार से बातचीत में गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, “अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझेनहीं लगता कि मैं उस हार को भूल सकता हूं और मैं भूलना भी नहीं चाहता। मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि आगे देखना जरूरी है, लेकिन कभी-कभार अतीत को याद रखना भी जरूरी होता है। सबको लगा था कि हम न्यूजीलैंड को आसानी से हरा देंगे। हमें ड्रेसिंगरूम में याद दिलाना पड़ता है कि न्यूजीलैंड वाली सीरीज हुई थी।”

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज: 3-0 से घर पर हार
भारत को अक्टूबर-नवंबर 2024 में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 3-0 की शिकस्त मिली थी। यह भारत की घर पर 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में पहली हार थी। उस सीरीज से पहले, भारत ने आखिरी बार नवंबर 2012 में इंग्लैंड से घर पर 2-1 से हार झेली थी। इसके बाद लगातार 12 साल तक भारत ने घरेलू मैदान पर किसी भी सीरीज को हारने नहीं दिया था।
हार के बाद भारतीय क्रिकेट में बदलाव
न्यूजीलैंड से मिली हार ने भारतीय टेस्ट टीम में कई बड़े बदलाव किए। इस सीरीज के कुछ महीनों बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। गंभीर ने यह भी कहा कि इस नाकामी से उन्होंने और टीम ने बहुत कुछ सीखा है, जिसे भविष्य में टीम की सफलता के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Read more: