टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से शुभमन गिल के बाहर होने के बाद चयन पर सवाल उठने लगे हैं। एयरपोर्ट पर पूछे गए सवालों पर हेड कोच गौतम गंभीर रिएक्शन सामने आया है।
T20 World Cup से शुभमन गिल को बाहर किए जाने के बाद गौतम गंभीर ने क्यों साधी चुप्पी? कुछ ऐसा रहा कोच का रिएक्शन
Gautam Gambhir reaction on Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा, जिन्हें कुछ महीने पहले ही टी20 स्क्वाड में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। गिल को भविष्य का बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप टीम से बाहर होना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
टीम चयन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर हो रही है। गिल (Shubman Gill) के बाहर होने पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गंभीर की यही चुप्पी अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई है और फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर कोच इस फैसले पर कुछ बोल क्यों नहीं रहे।
गिल को बाहर किए जाने पर Gautam Gambhir की चुप्पी
टी20 वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से मीडिया ने सीधे शुभमन गिल को बाहर किए जाने को लेकर सवाल पूछा। हालांकि, हेड कोच ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। वह बिना कुछ कहे कार में बैठकर निकल गए। यही पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

टीम चयन ने सभी को किया हैरान
जब बीसीसीआई ने कप्तान और चीफ सिलेक्टर की मौजूदगी में टीम का ऐलान किया, तब सभी को उम्मीद थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम जरूर होगा। लेकिन सूची में उनका नाम नहीं देखकर क्रिकेट जगत हैरान रह गया। तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन को मौका मिला, जबकि गिल को पूरी तरह बाहर रखा गया।
टी20 में Shubman Gill का प्रदर्शन बना बड़ी वजह
शुभमन गिल (Shubman Gill) टेस्ट और वनडे में भले ही टीम इंडिया के अहम स्तंभ हों, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने सिर्फ 132 रन बनाए थे। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में उनके बल्ले से महज 32 रन निकले। यही आंकड़े उनके खिलाफ चले गए।

टीम कॉम्बिनेशन को बताया गया असली कारण
कप्तान और चयनकर्ताओं ने गिल (Shubman Gill) को बाहर किए जाने की वजह टीम कॉम्बिनेशन बताई है। उनका मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में गिल का खेल टी20 रणनीति में फिट नहीं बैठ रहा था। हालांकि, गौतम गंभीर की चुप्पी ने इस फैसले को लेकर अटकलों को और हवा दे दी है। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या भविष्य में कोच इस मुद्दे पर खुलकर कुछ कहेंगे या नहीं।