AUS के खिलाफ लगातार दो टी20 में फेल होने के बाद कोच गंभीर ने शुभमन गिल को दिया 'गुरुमंत्र', VIDEO हो रहा वायरल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गिल से लंबी बातचीत की। ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Nov 2025, 11:56 AM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 12:18 PM

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी गुरुवार, 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया को अगर ये सीरीज जीतनी है तो आज का मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।

इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का टी20 के उपकप्तान शुभमन गिल के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है ये वीडियो आइए जानते हैं-

IND vs AUS: गौतम गंभीर-शुभमन गिल का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गिल से लंबी बातचीत की। ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी जहां प्रैक्टिस कर रहे हैं तो कोच गंभीर साइड में खड़े होकर गिल से बात कर रहे हैं। ये माना जा रहा है कि गंभीर गिल को चौथे टी20 में फॉर्म में वापसी करने की टिप्स दे रहे हैं।

गिल का टी20 और वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन

दरअसल, 25 साल के शुभमन गिल ने 2025 एशिया कप के लिए टी20I में करीब एक साल बाद कमबैक किया। कमबैक करने के बाद उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। 10 पारियों में तब से अब तक गिल ने 23 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा है और उनका इस दौरान हाईएस्ट स्कोर 47 का रहा।

Shubman Gill Performance in IND vs AUS Series
Shubman Gill Performance in IND vs AUS Series

IND vs AUS टी20 सीरीज का हाल

आपको बता दें कि 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला टी20 बारिश में धुल गया था। इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। फिर तीसरे मुकाबले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले को जीतना बहुत जरूरी है अगर वो सीरीज में बढ़त या जीत हासिल करना चाहते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला गुरुवार, 06 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस आधा घंटा पहले 1:15 पर होगा। दोनों के बीच सीरीज का चौथा टी20 क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेला जाएगा।

Read More: IND vs AUS 4th T20I: कब, कहां और कैसे लाइव देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टी20? एक क्लिक में मिलेगी डिटेल

Hardik Pandya: मैदान पर वापसी को तैयार हार्दिक पांड्या, जिम-नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO वायरल

‘वें भारत के रोनाल्डो और मेसी...’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान