रस्सी जल गई पर बल नहीं गया... कोलकाता टेस्ट हार के बाद गौतम गंभीर ने खोला बहानों का पिटारा, बल्लेबाजों पर फोड़ा ठिकरा

Gautam Gambhir: कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम 123 रन का आसान लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही और साउथ अफ्रीका ने 30 रन से जीत दर्ज की। इस हार के बाद गौतम गंभीर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 16 Nov 2025, 06:16 PM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 06:24 PM

Gautam Gambhir on India loss vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा। तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में बिखर गए और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।

पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट और खासकर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस हार के बाद गंभीर के बयान एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिन्हें कई लोग ‘बहाना’ करार दे रहे हैं।

Gautam Gambhir ने हार के बाद क्या कहा?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की हार की वजहों पर बात की। उनका कहना था कि कोलकाता की इस पिच पर 124 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Image

गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने बयान में कहा, “यह वही हालात थे जिसकी हमें उम्मीद थी अगर हम अच्छा नहीं खेलेंगे, तो ऐसा ही होगा। 124 रन का लक्ष्य बिल्कुल चेज़ किया जा सकता था। आपको स्पिन खेलना आना चाहिए। ज़्यादातर विकेट तो पेसर्स ने ही लिए थे।”

भारत 30 रन से मुकाबला हार गया

अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 159 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 189 रन बनाकर बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, लेकिन मध्य क्रम ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को 153 रन तक पहुंचाया। इस तरह भारत के सामने 123 रन का लक्ष्य था, जिसे भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर पाए और टीम 30 रनों से यह मुकाबला हार गई।

Read More: WTC 2025-27 Points Table: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद भारत खिसका नीचे, साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बनाई मजबूत पकड़

IND vs SA 1st Test: 15 साल बाद अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर ने बनाया जीत का रोडमैप

'ऐसा ही होता है...' ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर के स्पोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर मढ़ा दोष