विराट कोहली नहीं बल्कि इस स्टार खिलाड़ी को हेड कोच गौतम गंभीर ने चुना मोस्ट स्टाइलिश प्लेयर

Gautam Gambhir: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल के दौरान रैपिड फायर राउंड में गौतम गंभीर ने मोस्ट स्टाइलिश क्रिकेटर के तौर पर विराट कोहली को नहीं, बल्कि एक अन्य स्टार खिलाड़ी को चुना।

iconPublished: 02 Sep 2025, 06:08 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir picks most stylish cricketer: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड सीरीज़ के बाद फिलहाल ब्रेक पर हैं और 5 सितंबर को एशिया कप की तैयारी के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इस बीच, उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल देखने का फैसला किया।

फाइनल मुकाबले के दौरान ब्रॉडकास्टर से बातचीत में गंभीर ने बड़ा बयान दिया। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे भारतीय टीम के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी का नाम पूछा गया, तो उन्होंने न तो विराट कोहली का नाम लिया और न ही हार्दिक पांड्या का, बल्कि एक उभरते हुए सितारे को चुना।

Virat Kohli नहीं, इस युवा खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने बताया स्टाइलिश

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में ब्रॉडकास्टर ने गौतम गंभीर से रैपिड फायर राउंड के दौरान अलग-अलग कैटेगरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों को चुनने के लिए कहा। इसी क्रम में जब उनसे मोस्ट स्टाइलिश खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शुभमन गिल का नाम लिया। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली को चुना ‘देसी बॉय’

इसी इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘देसी बॉय’ के तौर पर चुना। वहीं, रैपिड फायर राउंड में उन्होंने अन्य कैटेगरीज में खिलाड़ियों के नाम इस तरह बताए क्लच प्लेयर: सचिन तेंदुलकर, स्पीड: जसप्रीत बुमराह, गोल्डन आर्म: नितीश राणा, मिस्टर कंसिस्टेंट: राहुल द्रविड़, फनी: ऋषभ पंत, रन मशीन: वीवीएस लक्ष्मण।

Virat Kohli ले चुके हैं टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी विश्वकप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया। अब कोहली केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और उम्मीद है कि वे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में मैदान पर वापसी करेंगे।

IND vs WI 2nd Test Day 2 in Photos: Virat Kohli Notches Century, West Indies 86/1; Trail India by 352 Runs

भारतीय टीम कर रही है एशिया कप की तैयारी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

Read More Here:

एशिया कप 2025 से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को क्यों आई विराट कोहली की याद? VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

'कोहली के साथ मेरी दोस्ती...' Virat Kohli के बारे में दिए विवादित बयान के बाद पछता रहा ये पूर्व क्रिकेटर, किया खुलासा

Follow Us Google News