Ball Hit On Akash Deep Shin: सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह माथा पकड़े नजर आ रहे हैं। यह रिएक्शन आकाशदीप के गेंद लगने के बाद आया।
ओवल टेस्ट में आकाशदीप को लगी गेंद तो गौतम गंभीर को हुई टेंशन; माथा पड़के हुए रिएक्शन वायरल

Gautam Gambhir Reaction Ball Hit On Akash Deep Shin: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन के ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का चौथा दिन निर्णायक साबित हो सकता है। मेजबान इंग्लैंड रन चेज के लिए मैदान पर है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप के चोटिल होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने माथा पकड़ लिया।
भारत के लिए पहले सेशन का आखिरी ओवर आकाशदीप ने फेंका। ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सामने की तरफ शॉट खेला और गेंद भारतीय गेंदबाज के पैर (पिंढली) से लगती हुई गई।
दर्द में दिखे Akash Deep, गंभीर का रिएक्शन वायरल
बता दें कि गेंद लगने के बाद आकाशदीप दर्द में नजर आए और फिर उन्होंने पैर पकड़ा। इसके बाद गौतम गंभीर ने अपने माथे पर हाथ रख लिया। गंभीर का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे वक्त गेंदबाज का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल बन सकता है। हालांकि दूसरे सेशन में आकाश बॉलिंग के वापस आ चुके हैं।

पहली पारी में कारगर साबित नहीं हुए आकाशदीप
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान आकाशदीप ज्यादा कारगर साबित नजर नहीं आए थे। उन्होंने 17 ओवर में 4.70 की इकॉनमी से 80 खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट चटकाया था। वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाशदीप महंगे ही साबित होते नजर आ रहे हैं। आकाशदीप या किसी भी गेंदबाज का खराब परफॉर्मेंस टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।

भारत के लिए मुकाबला जीतना जरूरी
गौरतलब है कि सीरीज को ड्रॉ करवाने के लिए टीम इंडिया को ओवल टेस्ट जीतना हर हाल में जरूरी होगा। वहीं अगर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है, तो उस स्थिति में भी सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। 4 मुकाबलों के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।