ओवल टेस्ट में आकाशदीप को लगी गेंद तो गौतम गंभीर को हुई टेंशन; माथा पड़के हुए रिएक्शन वायरल

Ball Hit On Akash Deep Shin: सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह माथा पकड़े नजर आ रहे हैं। यह रिएक्शन आकाशदीप के गेंद लगने के बाद आया।

iconPublished: 03 Aug 2025, 06:35 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 07:48 PM

Gautam Gambhir Reaction Ball Hit On Akash Deep Shin: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन के ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट का चौथा दिन निर्णायक साबित हो सकता है। मेजबान इंग्लैंड रन चेज के लिए मैदान पर है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप के चोटिल होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने माथा पकड़ लिया।

भारत के लिए पहले सेशन का आखिरी ओवर आकाशदीप ने फेंका। ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने सामने की तरफ शॉट खेला और गेंद भारतीय गेंदबाज के पैर (पिंढली) से लगती हुई गई।

दर्द में दिखे Akash Deep, गंभीर का रिएक्शन वायरल

बता दें कि गेंद लगने के बाद आकाशदीप दर्द में नजर आए और फिर उन्होंने पैर पकड़ा। इसके बाद गौतम गंभीर ने अपने माथे पर हाथ रख लिया। गंभीर का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे वक्त गेंदबाज का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल बन सकता है। हालांकि दूसरे सेशन में आकाश बॉलिंग के वापस आ चुके हैं।

Akash Deep and Gautam Gambhir

पहली पारी में कारगर साबित नहीं हुए आकाशदीप

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान आकाशदीप ज्यादा कारगर साबित नजर नहीं आए थे। उन्होंने 17 ओवर में 4.70 की इकॉनमी से 80 खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट चटकाया था। वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाशदीप महंगे ही साबित होते नजर आ रहे हैं। आकाशदीप या किसी भी गेंदबाज का खराब परफॉर्मेंस टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बन सकता है।

Akash Deep Cricket story

भारत के लिए मुकाबला जीतना जरूरी

गौरतलब है कि सीरीज को ड्रॉ करवाने के लिए टीम इंडिया को ओवल टेस्ट जीतना हर हाल में जरूरी होगा। वहीं अगर मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होता है, तो उस स्थिति में भी सीरीज इंग्लैंड के नाम हो जाएगी। 4 मुकाबलों के बाद मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।

Read more: भारत को भारी पड़ेगी ये चूक, बाल-बाल बचे हैरी ब्रूक; मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री के पास किया कुछ ऐसा, सभी ने पीटा माथा

IPL 2026 से पहले MS Dhoni ने फैंस का दिल तोड़ा, VIDEO में कह दी ऐसी बात; सुनकर CSK फैंस पीट लेंगे माथा!

भारत-पाकिस्तान चैंपियंस एक ही मैदान पर थे मौजूद? जानें वायरल VIDEO का पूरा सच! WCL आयोजकों ने किया साफ

Follow Us Google News