IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भयंकर दवाब में Gautam Gambhir, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल गए दिल की बात

इंग्लैंड दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में Gautam Gambhir ने खुलकर कहा कि वह हर सीरीज के बाद दबाव में रहते हैं, चाहे नतीजा जीत हो या हार।

iconPublished: 05 Jun 2025, 09:23 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच Gautam Gambhir ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भावनाएं खुलकर रखीं। आईपीएल के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जा रही हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम अपने दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेलते हुए नजर आएगी जिस वजह से दबाव को लेकर गौतम गंभीर ने बयान दिया है।

"हमेशा दबाव में रहता हूं" – Gautam Gambhir

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब Gautam Gambhir से यह पूछा गया कि इंग्लैंड जैसी कठिन जगह पर जाने से पहले वो कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उनका जवाब बेहद ईमानदार और भावनात्मक था। उन्होंने कहा “मैं हमेशा दबाव में रहता हूं। न्यूजीलैंड के बाद, हां, मैं दबाव में था। ऑस्ट्रेलिया के बाद भी दबाव में था। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी दबाव में था। मेरे लिए नतीजे मायने नहीं रखते, मैं हर सीरीज के बाद उतने ही दबाव में रहता हूं।”

Gautam Gambhir addresses a press conference, Mumbai, June 5, 2025


भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी:

भारतीय टीम को हेड कोच Gautam Gambhir के नेतृत्व में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है। उनके कार्यकाल के दौरान भारत ने घर पर पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश का सामना किया। वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। हालाँकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने कमाल की वापसी की जहां 2013 के बाद पहली बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया था।

20 जून से है मुकाबला:

भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो ही है। इस टेस्ट सीरीज का दुसरा मुकाबला 2-6 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम तीसरे मुकाबले के लिए लंदन जाएगी जहाँ 10-14 जुलाई तक लॉर्ड्स में ये मुकाबला खेला जाएगा। चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमशः 23-27 जुलाई और 31 जुलाई से 3 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

Read more:

इंग्लैंड दौरे से पहले Team India के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें PC को लेकर सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

Follow Us Google News