IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले ही दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। बाद में उन्होंने लंगड़ाते हुए पहली पारी में अर्धशतक लगाया। अब चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पंत की खूब तारीफ की है।
VIDEO: ऋषभ पंत के जज्बे पर ड्रेसिंग रूम में गूंजी तालियां, गौतम गंभीर भी हुए कायल; कहा- 'अगली पीढ़ी को इंस्पायर किया'

Gautam Gambhir praised Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में जो साहस दिखाया, उसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद पंत टीम की जरूरत के समय बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार अर्धशतक जड़ा। अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी उनकी तारीफ की है और कहा है कि पंत का यह जज्बा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर टेस्ट खेला गया था। जो पांचवें दिन ड्रॉ हो गया था। तीसरे दिन तक यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के हाथ से पूरी तरह निकल चुका था। फिर केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की बदौलत टीम इंडिया इस मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही।
पंत के कायल हुए गौतम गंभीर
बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में, हेड कोच गंभीर ड्रेसिंग रूम में टीम से बात करते हुए देखे गए। इस वीडियो में गौतम गंभीर ने पूरी टीम के सामने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "इस टीम की जो मेहनत है, उसकी बुनियाद उस चीज पर रखी गई है जो ऋषभ तुमने की है। मैं आमतौर पर टीम गेम में किसी एक खिलाड़ी की बात नहीं करता, लेकिन यहां मैं एक इंसान की बात कर रहा हूं। तुमने सिर्फ इस ड्रेसिंग रूम को नहीं, बल्कि अगली पीढ़ी को भी इंस्पायर किया है।"
View this post on Instagram
गौतम गंभीर ने आगे कहा, "ये तुम्हारी एक ऐसी लेगेसी है जिसे तुमने खुद के लिए और इस टीम के लिए बनाई है। हम सब की तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। देश हमेशा तुम पर गर्व करेगा।"
पंत ओवल टेस्ट से बाहर
ऋषभ पंत अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब बीसीसीआई की चयन समिति ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने खुद एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सरीजी में Rishabh Pant का प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब तक 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियां खेली हैं। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों के बाद वह सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इन 7 पारियों में 68.42 के औसत से 479 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here: