Chris Woakes: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 29 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। कंधे की चोट के बावजूद मैदान पर उतरने वाले वोक्स को भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने “सबसे बहादुर खिलाड़ियों में से एक” बताया।
Chris Woakes: संन्यास लेने वाले क्रिस वोक्स पर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? पोस्ट देख आप भी हो जाएंगे अचंभित

Table of Contents
Gautam Gambhir on Chris Woakes: इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रिस वोक्स ने 29 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह ऐलान किया कि वे अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं और इंग्लैंड को अलविदा कह रहे हैं।
उनके संन्यास के बाद कई पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर उन्हें संदेश भेजकर दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएँ दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने क्रिस वोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर ने Chris Woakes को लेकर क्या कहा
क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के रिटायरमेंट के बाद, गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और लिखा कि वह क्रिकेट खेलने वाले सबसे बहादुर खिलाड़ियों में से एक हैं। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
The man with an iron will! You will be remembered as one of the bravest to ever walk the field Chris! @chriswoakes pic.twitter.com/bnaCi31GSa
— Gautam (@GautamGambhir) September 29, 2025
गौतम गंभीर ने लिखा "लोहे जैसी इच्छाशक्ति वाला इंसान! क्रिस, तुम मैदान पर कदम रखने वाले सबसे बहादुर खिलाड़ियों में से हमेशा याद किए जाओगे!" इस तरह गौतम गंभीर ने क्रिस वोक्स की जमकर तारीफ की है।
कंधे पर चोट के बावजूद उतरे थे मैदान पर
क्रिस वोक्स (Chris Woakes) ने कंधे की चोट के बावजूद मैदान में उतरने की हिम्मत दिखाई थी। उन्हें यह चोट भारत के खिलाफ जुलाई में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान लगी थी। इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने साफ कर दिया था कि वोक्स “हमारी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं।” इसके बाद वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।
कैसा रहा है करियर
वोक्स (Chris Woakes) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 62 टेस्ट, 122 वनडे और 33 टी20 मैच खेले। उन्हें आखिरी बार इंग्लैंड की ओर से भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में खेलते देखा गया था। इस मैच में उन्होंने कंधे पर पट्टी बांधकर नंबर 11 पर बल्लेबाजी की थी। बावजूद इसके, इंग्लैंड को सीरीज जीतने में उन्हें सफलता नहीं मिली और यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी।
VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!