एशिया कप 2025 से पहले हेड कोच गौतम गंभीर को क्यों आई विराट कोहली की याद? VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

Gautam Gambhir: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली को याद किया है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 02 Sep 2025, 05:41 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय फैंस को ज़्यादा क्रिकेट एक्शन नहीं देखने को मिला है। इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी भी आराम करने के साथ-साथ एशिया कप की तैयारी में जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने खुद स्वीकार किया कि इस दौरान वे भी ज़्यादा क्रिकेट नहीं देख रहे हैं। इसी ब्रेक का फायदा उठाते हुए गंभीर दिल्ली प्रीमियर लीग का फाइनल देखने पहुंचे, जहां अचानक उन्हें विराट कोहली की याद आ गई।

Gautam Gambhir को आए विराट कोहली याद

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल देखने पहुंचे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान विराट कोहली को याद किया। रैपिड फायर राउंड में जब उनसे ‘देसी बॉय’ के लिए किसी खिलाड़ी का नाम चुनने को कहा गया तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बिना झिझक विराट कोहली का नाम लिया। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली प्रीमियर लीग पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान

गौतम गंभीर ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत के दौरान बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से ज़्यादा क्रिकेट नहीं देख रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों के लिए इस तरह का प्लेटफ़ॉर्म अपने टैलेंट को दिखाने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से दिल्ली में क्रिकेट टैलेंट की कभी कमी नहीं होगी।

Image

गंभीर ने अपने बयान में कहा, “डीपीएल खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच है जहां वे अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। दिल्ली में टैलेंट की कभी कमी नहीं होगी क्योंकि यहां के बच्चे बड़ी संख्या में क्रिकेट खेलते हैं और यहां की लोकल प्रतियोगिताएं भी काफी कठिन होती हैं। मेरा मानना है कि दिल्ली क्रिकेट ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी बहुत कुछ दे सकती है।”

Read More: Asia Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, एक मैच में विराट-राहुल ने पाकिस्तान का किया था काम-तमाम

Asia Cup 2025 Schedule: 9 सितंबर से एशिया कप का शुभारंभ, कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले; जाने टूर्नामेंट की पूरी डिटेल

Follow Us Google News