IND vs ENG: भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा। अगर टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच हार जाती या मैच ड्रॉ हो जाता, तो टीम इंडिया यह टेस्ट सीरीज हार जाती। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस दौरे के बाद भारत लौट आए हैं।
इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

Gautam Gambhir arrives at Delhi Airport: नए कप्तान के साथ टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा लगभग सफल रहा। इस दौरे में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसमें भारत की कप्तानी शुभमन गिल ने की। पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच 6 रन से जीतने में कामयाब रही। इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर टीम को लेकर कुछ बातें भी कहीं।
बता दें कि भारत का इंग्लैंड दौरा जून के मध्य में शुरू हुआ था, जो 4 अगस्त तक चला। इस टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों टीमों के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। मोहम्मद सिराज ने पांच टेस्ट मैच खेले, जबकि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर सभी पांच टेस्ट मैच में से कुछ ही खेल पाए।
भारत लौटे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) 5 अगस्त की शाम 6 बज कर 43 मीनट पर दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले. तभी मीडिया क्रमियों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, जिस तरह से लड़कों ने पिछले दो महीनों में, हर एक टेस्ट मैच में काम किया है, वे हर तरह से इस नतीजे के हकदार हैं।"

सिराज के बारे में क्या कहा गंभीर ने?
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जब एयरपोर्ट पर मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "देखिए, उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। सिर्फ़ वो ही नहीं, पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाया है। किसी एक का नाम लेना मुश्किल है, क्योंकि सभी ने अपना बेस्ट दिया है - चाहे वो शुभमन हों, सिराज हों, वसी हों, जड्डू हों, यशस्वी हों... मैं अगले 20 मिनट तक खड़े होकर हर खिलाड़ी की तारीफ कर सकता हूं। पिछले दो महीनों में सभी लड़के कमाल के रहे हैं।"

इसके अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार काम किया है, मैं बस इतना ही कह सकता हूं। और मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे।"
Read More Here: