Gautam Gambhir: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया। गंभीर ने यूट्यूब एक्सपर्ट्स की भी क्लास लगाई।
'यूट्यूब पर जो क्रिकेट एक्सपर्ट्स बने बैठे...', रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, हेड कोच ने कह डाली बड़ी बात

Gautam Gambhir On Youtube Experts: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर फैंस इस बात का आरोप लगा रहे हैं कि उनकी वजह से रोहित शर्मा (Virat Kohli) और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। वहीं कुछ इस तरह की खबरें भी सामने आई थीं कि गंभीर और रोहित के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
भारतीय हेड कोच अपने और रोहित शर्मा के बीच रिश्ते को लेकर चीजें साफ कर चुके हैं। एक बयान में गंभीर ने कहा था कि यूट्यूब चैनल चलाने वाले जो खुद को एक्सपर्ट कहते हैं, उन्होंने TRP के लिए मेरे और रोहित के बीच खराब रिश्ते की बात कही।
खुलकर बोले Gautam Gambhir
एबीपी इंडिया एट 2027 समिट में बात करते हुए गंभीर ने कहा था, "ये सिर्फ कुछ लोगों ने जो यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, यो जो 'एक्सपर्ट' बने बैठे हैं टीआरपी के लिए बोला है। हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती।"

रोहित की कप्तानी की तारीफ
गंभीर ने आगे रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा था, "सिर्फ 2 महीने पहले एक अच्छे कोच और कप्तान ने साथ में चैंपियंस ट्रॉफी जीती और आप मेरे और रोहित शर्मा के रिश्ते के बारे में पूछ रहे हैं? मैं एक इंसान और एक क्रिकेटर के रूप में उनकी इज्जत करता हूं। उन्होंने भारत के लिए जो किया वो शानदार है।"
फैंस को रोहित-विराट की वापसी का इंतजार
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ही दिग्गज सिर्फ वनडे में भारत के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में फैंस वनडे के जरिए उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

बताते चलें कि टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगी। इसी सीरीज के जरिए रोहित और विराट वापस मैदान पर नजर आ सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के रूप में खेला था।
Read more: एमएस धोनी के लिए हुक्का लगाने वाला खिलाड़ी कौन? इस प्लेयर सामने आया नाम