‘केक मत लगाओ...’ गौतम गंभीर के जन्मदिन पर वायरल हो रहा पुराना वीडियो; फैंस जमकर दे रहे है बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के आज जन्मदिन पर उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 14 Oct 2025, 09:09 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir birthay video: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज दिल्ली के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला और दोनों ही विभागों में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

टीम इंडिया की यह जीत हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए जन्मदिन का खास तोहफा साबित हुई, जो आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी मौके पर टीम इंडिया के साथ-साथ उनके पुराने साथी खिलाड़ी और क्रिकेट से जुड़े अन्य लोग भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Gautam Gambhir का वायरल हो रहा वीडियो

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को उनके जन्मदिन पर रील डालकर विश किया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इरफान उन्हें विश कर रहे हैं, और गंभीर (Gautam Gambhir) ने मजाकिया अंदाज में कसम देकर केक लगाने से मना कर दिया। वीडियो के अंत में गौतम गंभीर के केक काटने की तस्वीर भी जोड़ी गई है।

इरफान ने यह वीडियो शेयर किया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पुराना वीडियो है और आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान का हो सकता है। इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा “भाई की कसम है, केक मत लगाना, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ भाई गौतम गंभीर! आपका यह साल पेशेवर और व्यक्तिगत दोनों ही रूप से शानदार जाए।”

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दी मात

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है। पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी से बड़ी जीत अपने नाम की थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने थोड़ी लड़ाई करने का प्रयास किया, लेकिन अंत में टीम इंडिया ने जीत अपने नाम कर ली।

N Jagadeesan and Nitish Kumar Reddy were handed the series trophy by Shubman Gill, India vs West Indies, 2nd Test, Delhi, 5th Day, October 14, 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए होगी रवाना

टीम इंडिया का अगला पड़ाव अब ऑस्ट्रेलिया है। इसके लिए टीम इंडिया कल, यानी 15 अक्टूबर, को दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज होगी।

Read more: वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने की साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड की बराबरी, एक बार नहीं 10 बार कर डाला ये कारनामा

'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच