Gautam Gambhir का 15 सालों का इंतजार होगा खत्म! हेड कोच को एशिया कप 2012 में मिला था कभी न भूलने वाला जख्म

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ ये टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए भी बड़ा इम्तेहान होने वाला है। इम्तेहान के साथ-साथ गौतम गंभीर के लिए ये टूर्नामेंट एक और वजह से खास होने वाला है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 28 Aug 2025, 04:19 PM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 04:31 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। ये टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू यूएई में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती दिखेगी। जिसमें भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाला है।

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ ये टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए भी बड़ा इम्तेहान होने वाला है। इम्तेहान के साथ-साथ गौतम गंभीर के लिए ये टूर्नामेंट एक और वजह से खास होने वाला है। क्या है वो वजह? आइए जानते हैं-

Gautam Gambhir को मिला था कभी न भूलने वाला गम

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तबह से भारत ने एशिया कप नहीं खेला है यानी बतौर हेड कोच ये गंभीर का पहला एशिया कप होने वाला है। गंभीर का एशिया कप से खास कनेक्शन है। इस टूर्नामेंट में वो बतौर खिलाड़ी तीन बार खेल चुके हैं पर एक बार यानी एशिया कप 2012 में उन्हें एक ऐसा न भूलने वाला जख्म मिला जिससे वो आज तक उभर नहीं पाए हैं।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

एशिया कप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर खिलाड़ी कमाल प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 3 बार एशिया कप में हिस्सा लिया। पहली बार वो 2008 में उतरे, जहां उन्होंने 6 मैचों में 43 से ज्यादा की औसत से 259 रन बनाए। हालांकि ये टूर्नामेंट वो टीम इंडिया को नहीं जिता सके। फाइनल में अजंता मेंडिस की कहर बरपाती गेंदों के सामने टीम इंडिया नहीं टिक सकी और उसे 100 रनों से फाइनल में हार मिली।

क्या हुआ था एशिया कप 2012 में?

हालांकि, दो साल बाद 2010 में गौतम गंभीर ने और कमाल प्रदर्शन किया। इस बार उनके बल्ले से 4 मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 203 रन निकले। फाइनल श्रीलंका के खिलाफ हुआ और टीम इंडिया ने दांबुला में 81 रनों से जीत दर्ज की। 2010 में एशिया का चैंपियन बनने के बाद गौतम गंभीर को बहुत बड़ा सदमा लगा। इस खिलाड़ी ने 2012 एशिया कप में 3 मैचों में 111 रन बनाए लेकिन टीम फाइनल में भी क्वालिफाई नहीं कर पाई।

इतिहास दोहराना चाहेगी टीम इंडिया

गौतम गंभीर ने बतौर खिलाड़ी 2010 में एशिया कप का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब 15 साल के बाद उनके पास बतौर कोच फिर एशिया कप जीतने का मौका है। अब देखना ये होगा कि क्या गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में झंडे गाड़ने को तैयार होती है या नहीं।

Read More: Asia Cup 2025 में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय स्क्वॉड में जगह, एक जगह के लिए 4 खिलाड़ियों में होगी रेस

सैमसन-गिल या सूर्या नहीं, Asia Cup 2025 में ये तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, भारतीय दिग्गज ने ठोका दावा!

Ganesh Chaturthi पर जहीर खान ने दिखाई बेटे फतेहसिंह की पहली झलक, फैंस ने बरसाया प्यार

Follow Us Google News