Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार की शाम अपने निवास पर टीम इंडिया के लिए एक खास डिनर पार्टी का आयोजन किया।
Gautam Gambhir: 70 तरह के अलग-अलग खाने, 10 स्वीट डिश भी... गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में टीम इंडिया की हुई मौज

Dinner at Gautam Gambhir residence: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बुधवार शाम का वक्त बेहद खास रहा। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने दिल्ली स्थित घर पर खिलाड़ियों के लिए शानदार डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसने टीम के थकान भरे शेड्यूल में मज़ेदार ब्रेक का काम किया।
गंभीर (Gautam Gambhir) की इस पार्टी में लगभग 60 से 70 तरह के व्यंजन और 10 अलग-अलग स्वीट डिश परोसे गए। खाने में स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक सबकुछ खास रहा इंडियन तंदूरी से लेकर चाइनीज, कंटिनेंटल और इटालियन फूड तक। बताया जा रहा है कि पार्टी में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शामिल हुए, जबकि खिलाड़ियों ने गंभीर के इस जेस्चर का जमकर आनंद लिया।
कैजुअल अंदाज में दिखे खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी बस से गौतम गंभीर के घर पहुंचे, और सभी कैजुअल लुक में नजर आए। शुभमन गिल सफेद टी-शर्ट और काले चश्मे में दिखे, जबकि केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा, और अन्य खिलाड़ी भी पूरे रिलैक्स मूड में दिखे। कोचिंग स्टाफ से रायन टेन डोइशे और मोर्ने मोर्केल भी मौजूद रहे। वहीं, गंभीर खुद भी टीम इंडिया की जर्सी पहने बाहर खिलाड़ियों का स्वागत करते दिखाई दिए।
TEAM INDIA AT GAUTAM GAMBHIR's HOME FOR DINNER...!!! [Vipul Kashyap] pic.twitter.com/gOXiE7w6jh
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2025
Gautam Gambhir ने जीत के बाद दी पार्टी
गंभीर की यह पार्टी टीम इंडिया की वेस्टइंडीज पर पारी और 140 रनों की धमाकेदार जीत के बाद रखी गई थी। खिलाड़ियों के लिए यह मौका जश्न और एकजुटता दोनों का रहा। अब टीम इंडिया 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटेगी। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI और T20 सीरीज के लिए रवाना होना है।
Read more: 'रोहित लगातार रन नहीं बनाते, विराट कोहली की जरूरत नहीं...', कैफ का बयान आपको भी कर देगा परेशान!