शुभमन गिल के कारण हो रहा इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद! टीम इंडिया को ले डुबेगी गंभीर की मनमानी

Sanju Samson: टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल के बल्ले से रन न निकलने के बावजूद कोच गौतम गंभीर बार-बार उन्हें टीम में मौका दिए जा रहे हैं। इस चक्कर में वो टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी का करियर खत्म कर रहे हैं जिसकी वो पहले खुद सराहना किया करते थे।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 12 Dec 2025, 12:05 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 12:17 PM

India vs South Africa T20I Series: टी20 क्रिकेट में भारतीय कप्तान और उपकप्तान टीम इंडिया की नैया डुबाने को तैयार हैं। सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बल्ले से टी20 क्रिकेट में रन निकल ही नहीं रहे। बावजूद इसके गिल को टीम इंडिया में लगातार चांस दिया जा रहा है।

ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर कोच गौतम गंभीर ऐसा कर क्यों कर रहे हैं। इस चक्कर में वो टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी का करियर खत्म कर रहे हैं जिसकी वो पहले खुद सराहना किया करते थे। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन है।

Sanju Samson का करियर बर्बाद कर रहे गंभीर!

संजू सैमसन को टीम में अपनी जगह पक्की करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। शुभमन गिल की वापसी के कारण उनकी ओपनिंग पोजीशन छिन गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो मैचों के बाद उनकी जगह जितेश शर्मा को मौका दिया गया है और कटक के पहले टी20 में भी उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। आंकड़ों की बात करें तो टी20 में बतौर ओपनर संजू का पलड़ा शुभमन गिल से भारी है, संजू के नाम तीन शतक और एक अर्धशतक है, जबकि गिल के नाम एक शतक है।

Sanju Samson
Sanju Samson

सैमसन की जगह गिल को मिल रहा मौका

इन शानदार आंकड़ों के वाबजूद हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को न सिर्फ टीम में जगह दी बल्कि उन्हें टी20 टीम का कप्तान भी बनाया। शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में तो काफी रन बनाते हैं लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वो कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। गिल के चक्कर में संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को टी20 में मौका नहीं दिया जा रहा है।

Image 2025 12 12T121614 906

शुभमन गिल का पिछले कुछ टी20 में रिकॉर्ड

इन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर रख गिल को ओपनिंग में मौका दिया जा रहा है लेकिन ये खिलाड़ी बुरी तरह फेल साबित हो रहा है। गिल ने पिछली 14 टी20 पारियों में महज 23.90 की औसत से 263 रन ही बनाए हैं। इस साल गिल का टी20 इंटरनेशनल में एक भी अर्धशतक नहीं है। न्यू चंडीगढ़ में तो वो करियर में पहली बार गोल्डन डक पर आउट हो गए।

Read More: चंड़ीगढ़ में लाइव मैच हुआ चमत्कार... विकेट से लगी गेंद, लाइट जली पर OUT नहीं हुए जितेश शर्मा; फिर जो हुआ वो VIRAL

IND vs SA: किसी ने जमकर लुटाए रन, कोई हुआ डक का शिकार; चंड़ीगढ़ में भारत की हार के 5 विलेन

गिल-सूर्या का फ्लॉप शो जारी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान-उपकप्तान के फॉर्म की उड़ी धज्जियां; टीम से बाहर करने की उठी मांग