VIDEO: ‘गंभीर हाय हाय…’ न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, कोहली- अय्यर भी रह गए हैरान

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में हार के बाद स्टेडियम में फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ‘गंभीर हाय हाय’ के नारे लगे, जिसे सुनकर कोहली और अय्यर भी हैरान रह गए।

iconPublished: 20 Jan 2026, 09:45 AM
iconUpdated: 20 Jan 2026, 09:54 AM

Slogons against Gautam Gambhir: इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार ने टीम इंडिया के जख्म और गहरे कर दिए। घरेलू मैदान पर सीरीज गंवाने का दर्द जितना खिलाड़ियों के लिए भारी था, उतना ही गुस्सा स्टेडियम में मौजूद फैंस के चेहरे और आवाज़ में भी दिखा। मैच खत्म होते ही माहौल अचानक बदल गया और नाराज़गी सीधे हेड कोच गौतम गंभीर पर फूट पड़ी।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर खड़े थे, तभी स्टैंड से तेज आवाज़ में ‘गंभीर हाय हाय’ के नारे गूंजने लगे। यह नारेबाजी इतनी साफ और लगातार थी कि डगआउट से लेकर प्रेजेंटेशन एरिया तक उसकी गूंज सुनाई दे रही थी।

स्टेडियम में उठा ‘Gambhir हाय हाय’ का शोर

भारतीय टीम जब मैच के बाद एक लाइन में खड़ी थी, उसी तरफ के स्टैंड से फैंस नारे लगा रहे थे। उस समय वहां हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), बैटिंग कोच सितांशु कोटक, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और हर्षित राणा मौजूद थे। गंभीर (Gautam Gambhir) ने आवाज सुनी, नज़र उठाई और फिर चेहरा फेर लिया। इसके बाद कोटक ने भी भीड़ की तरफ देखा।

कोहली-अय्यर भी रह गए हैरान

नारेबाजी तेज होती देख विराट कोहली ने फैंस की ओर हाथ से इशारा किया। उनके ऐसा करते ही अय्यर, जडेजा और हर्षित भी पलटकर देखने लगे। सभी खिलाड़ी इस अप्रत्याशित विरोध से हैरान नजर आए। हालांकि, कोई भी खिलाड़ी फैंस को शांत कराने में सफल नहीं हो पाया।

सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड के नाम

तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला जीता था, लेकिन अगले दो मैच हारकर 2-1 से सीरीज गंवा दी। इंदौर में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया को 41 रन से हार मिली। यह पहली बार है जब भारत ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है।

New Zealand registered their first ODI series win in India, India vs New Zealand, 3rd ODI, Indore, January 18, 2026

Gautam Gambhir के दौर में बढ़ी चिंता

यह नाकामी गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया की ताजा निराशा है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2024 में भारत को घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था। वहीं नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी। लगातार हारों ने अब टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ पर सवाल खड़े कर दिए हैं।