रोहित-कोहली की वापसी पर कहां गायब हैं कोच गंभीर? टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए Gambhir, जानें पूरा मामला

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने सुबह ही दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ ली। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वहां से गायब दिखे?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Oct 2025, 12:30 PM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 12:41 PM

India Tour of Australia: ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम इंडिया का पहला बैच दिल्ली से रवाना हो चुका है। इस दौरान फैंस को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी देखने को मिली।

सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि लंबे समय बाद जब रोहित-कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है तो उस वक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के साथ कहीं नजर नहीं आए। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस ने गंभीर के न होने पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कुछ सपोर्टिंग स्टाफ पहले बैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।

कहां है Gautam Gambhir?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अभी फिलहाल तो भारत में ही हैं लेकिन वो (Gautam Gambhir) भी 15 अक्टूबर को दूसरे बैच में बाकी स्टाफ के साथ शाम की फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। भारत को पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेलना है। फिर दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है। उसके बाद तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये सभी मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।

Gautam Gambhir NZ
Gautam Gambhir

रोहित-कोहली की वापसी

रोहित और विराट आखिरी बार वनडे खेलते चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही इस साल मार्च में खेला वो ICC टूर्नामेंट जीता था। रोहित और विराट दोनों अब वन-फॉर्मेट प्लेयर है। दोनों ने T20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है। रोहित से वनडे की कप्तानी भी लेकर शुभमन गिल को दे दी गई है। टीम इंडिया के 28वें वनडे कप्तान बने गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा अब पहला इम्तिहान होगा।

Read More: VIDEO: कोहली का 'विराट' दिल, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले Virat Kohli ने बनाया फैन का दिन, बस में बैठकर किया कुछ ऐसा; गेस्चर हो रहा VIRAL

'पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं...' बांग्लादेशी क्रिकेटर ने सुनाई दर्दभरी दास्तां, VIDEO देख छलक पड़ेंगे आंसू

VIDEO: कंगारूओं का काम-तमाम करने ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर रोहित-कोहली के साथ दिखे गिल और राहुल