भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज स्क्वाड में शामिल किया है। इस फैसले के चलते टीम के एक नियमित खिलाड़ी को इस बार स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई।
कोच गंभीर ने ईशान किशन के चक्कर में इस युवा खिलाड़ी के साथ कर दिया धोखा! टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से किया बाहर
बीसीसीआई ने 20 दिसंबर को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान किया था। फरवरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां लगातार जारी हैं, लेकिन घोषित स्क्वाड में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले।
पिछली कुछ सीरीज में टीम के उपकप्तान रह चुके शुभमन गिल को इस स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। वहीं ईशान किशन और रिंकू सिंह को टीम में मौका मिला है। ईशान किशन की वापसी के चलते जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी।
Jitesh Sharma को किया गया ड्रॉप
भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट के लिए ईशान किशन को बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। इसी फैसले की वजह से हाल के मुकाबलों में टीम इंडिया का हिस्सा रहे जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) इस बार स्क्वाड में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस फैसले को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं और उनका मानना है कि जितेश शर्मा की तरफ से कोई बड़ी चूक नहीं थी।

कॉम्बिनेशन की वजह से लिया गया फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान करते समय टीम कॉम्बिनेशन को प्राथमिकता दी। टीम मैनेजमेंट का मानना था कि संजू सैमसन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, इसी वजह से चयनकर्ताओं ने बैकअप विकेटकीपर के तौर पर एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज को रखने का फैसला किया।

इसी रणनीति के तहत ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया, जो जरूरत पड़ने पर ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि इस फैसले के चलते जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी। वहीं टॉप ऑर्डर में विकल्प मजबूत रखने के उद्देश्य से रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिन्हें पिछली सीरीज में बाहर कर दिया गया था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.
Read More: IND vs SA: अहमदाबाद में बदलेगा अभिषेक शर्मा का जोड़ीदार! 'आर या पार' मुकाबले में कौन करेगा ओपनिंग?