रोमांचक जीत के बाद गौतम गंभीर हुए 'आउट ऑफ कंट्रोल'! कोच मोर्कल को हवा में उठाकर कसकर लगाया गले; VIDEO

IND vs ENG: भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की और टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर हासिल किया। इस जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में ऐसा जश्न देखने को मिला जिसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया। खासकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का रिएक्शन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

iconPublished: 05 Aug 2025, 11:38 AM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 11:34 PM

Gautam Gambhir Dressing Room Video: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपनी खुशी रोक नहीं पाए। उनकी यह खुशी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। भारत इसे 6 रनों से जीतने में कामयाब रहा। जीत के इस पल का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ड्रेसिंग रूम में दिखा Gautam Gambhir का रिएक्शन

मैच जीतने के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो उस समय का है जब मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट लिया था। इसमें दिखाया गया है कि उस समय ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था। इसी बीच, एक खास पल कैमरे में कैद हो गया जब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को गले लगाया और उन्हें हवा में उठा लिया। जिसके बाद गंभीर अपनी खुशी पर काबू नहीं रख पाए और पूरे जोश में उनके कान के पास जोर से कुछ कहते नजर आए। यह देखकर सभी मुस्कुरा उठे।

जीत के असली हीरो रहे सिराज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने ओवल टेस्ट में 9 विकेट लिए। उन्होंने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। मोहम्मद सिराज पहली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। सिराज ने 9 पारियों में 4.02 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं। जिसमें उन्होंने दो पारियों में एक पारी में पांच विकेट लिए हैं।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का नतीजा

  • पहला टेस्ट: 20 जून से 24 जून (लीड्स), इंग्लैंड 5 विकेट से जीता
  • दूसरा टेस्ट: 2 जुलाई से 6 जुलाई (एजबेस्टन), भारत 336 रनों से जीता
  • तीसरा टेस्ट: 10 जुलाई से 14 जुलाई (लॉर्ड्स), इंग्लैंड 22 रनों से जीता
  • चौथा टेस्ट: 23 जुलाई से 27 जुलाई (मैनचेस्टर), मैच ड्रॉ
  • पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त (द ओवल), भारत 6 विकेट से जीता

Read More Here:

सीरीज का नाम Anderson-Tendulkar Trophy, लेकिन प्रेजेंटेशन से दोनों दिग्गज से नदारद; रोमांचक जीत के बाद ECB ने साधी चुप्पी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखा गजब का जज्बा... टूटे पैर के साथ उतरे थे ऋषभ पंत; अब टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

Follow Us Google News