'लोग आएंगे और जाएंगे...' ओवल टेस्ट में जीत के बाद ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? रोहित-कोहली पर कस रहे तंज!

India vs England Test Series: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ करवाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ड्रेसिंग रूम में एक स्पीच दी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 05 Aug 2025, 06:14 PM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 11:34 PM

India vs England Test Series: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह जाना भारतीय फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था। भारतीय फैंस के मन में ये डर था कि इंग्लैंड की सरजमीं पर शुभमन गिल की कप्तानी में यंग टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करेगी।

शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया ने इंग्लैंड की सरजमीं पर न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया बल्कि ये भी बताया कि नए भारत की तस्वीर कैसी है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ करवाने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ड्रेसिंग रूम में एक स्पीच दी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गंभीर की इस स्पीच को सुनकर फैंस ये भी अंदेशा लगा रहे हैं कि कहीं हेड कोच (Gautam Gambhir) विराट कोहली और रोहित शर्मा पर तंज तो नहीं कस रहे?

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

क्या बोले Gautam Gambhir?

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सभी खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हेड कोच ने कहा,

"सभी को बधाई, जिस तरह से ये सीरीज 2-2 से बराबर रही, वो एक बेहतरीन परिणाम है। इसलिए याद रखें कि हम बेहतर होते रहेंगे, हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे, हम अपने चीजों में सुधार करते रहेंगे क्योंकि अगर हम ऐसा करते रहे, तो हम बहुत लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट पर अपना दबदबा बनाए रख सकते हैं। लोग आएंगे और जाएंगे, लेकिन ड्रेसिंग रूम का कल्चर हमेशा ऐसा होना चाहिए कि लोग इस कल्चर का हिस्सा बनना चाहें, यही हम बनाना चाहते हैं।"

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि टीम इंडिया के हेड कोट टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ नहीं बल्कि युवा टीम और कैप्टन के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे। जिसके चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे से पहले संन्यास लेना पड़ा था। हालांकि, इस खबर की कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं हुई थी।

Rohit Sharma Virat Kohli
Rohit Sharma Virat Kohli

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने गंवाई कई टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2 मैच जीते और 2 गंवाए और एक मैच ड्रॉ रहा। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत पाई है। उसके बाद न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में 3-0 से हराया था फिर बॉर्ड्र गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

Read More: हमेशा 'गंभीर' रहने वाले Gautam Gambhir को क्या हो गया? ओवल में जीत के बाद चढ़ गए गोद, वाइफ नताशा ने बताया पति का हाल

इंग्लैंड दौरे पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग दांव पर लगी हुई थी। ऐसे में इस सीरीज का ड्रॉ होना गौतम गंभीर के लिए किसी जीत से कम नहीं है। टीम इंडिया को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

'नेवर सरेंडर...' ओवल में जीत के बाद दिखा गौतम गंभीर का अनदेखा अंदाज, अंग्रेजों को रौंदने के बाद लिखी दिल की बात

'बोलने से पहले सोचो...' भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद बेन स्टोक्स पर भड़का भारतीय दिग्गज, कोच गंभीर का किया फेवर

देश से बड़ा कोई दर्द नहीं, शौक नहीं... जब भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने ठानी थी एक जिद्द और ऋषभ पंत भूले थे पैर का दर्द

Follow Us Google News