IND vs ENG 5th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने पांचवें और आखिरी टेस्ट मुकाबले को लेकर बहुत बड़ा हिंट दिया है।
'बुमराह और बाकी तेज गेंदबाज फिट...' ओवल टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया बड़ा हिंट, आखिरी मैच खेलेंगे Bumrah?

Table of Contents
IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अपने आखिरी पड़ाव की ओर आ गई है। सीरीज का चौथा मुकाबला जो मैनचेस्टर में खेला गया वो ड्रा रहा। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है।
मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने पांचवें और आखिरी टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) मुकाबले को लेकर बहुत बड़ा हिंट दिया है। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के तेज गेंबाजों के बारे में बात करते हुए बताया कि बुमराह सहित टीम के सभी तेज गेंदबाज अब फिट हैं।
टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना नामुमकिन
टीम इंडिया ये सीरीज (IND vs ENG) अब चाहकर भी नहीं जीत सकती क्योंकि इंग्लैंड पहले से ही इस सीरीज में 2-1 से आगे और अब दोनों टीमों के पास एक ही मुकाबला बचा है। टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीतती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी लेकिन अगर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को गंवाती है तो भारत 3-1 से इस सीरीज सको गंवा देगा।
View this post on Instagram
गौतम गंभीर क्या बोले?
ऐसे में सीरीज को बराबर करने के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को आखिरी टेस्ट (IND vs ENG) में एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। इस बारे में बात करते हुए भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि, 'भारत के सभी तेज गेंदबाज फिट हैं। चोट की कोई चिंता नहीं है।'

क्या सभी तेज गेंदबाज है फिट?
टीम इंडिया की तेज रफ्तार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर कोच गंभीर ने जवाब दिया, 'आखिरी टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है। बुमराह खेलेंगे या नहीं इसपर भी अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। जिस भी खिलाड़ी को टीम की प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा वो देश के लिए अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश करेगा।'
Gautam Gambhir confirmed all the bowlers are fit for the 5th Test.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2025
- Who is your choice for the must win game? pic.twitter.com/DJ4juMJ2Fv
IND vs ENG टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कब?
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले आकाश दीप, अर्शदीप सिंह की चोट की बात सामने आई थी। नीतीश रेड्डी को जिन के दौरान इतनी घातक इंजरी हुई कि उन्हें सीरीज से ही निकाल दिया गया। चौथे टेस्ट में अंशुल कंबोज को बॉलिंग यूनिट में शामिल किया गया। जो मैनचेस्टर टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिका पाए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें- एशिया कप में भारत-पाक मैच पर आर अश्विन ने दिया 'विवादित' बयान? अन्ना का रिएक्शन आपको चौंका देगा
कौन है वॉशिंगटन सुंदर के साथ दिखने वाली खूबसूरत लड़की? दिल के है बेहद पास