Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत की जीत के बाद गौतम गंभीर भावुक हो गए। उनकी पत्नी ने इस खास पल पर गंभीर की भावनाओं को लेकर खुलासा किया।
हमेशा 'गंभीर' रहने वाले Gautam Gambhir को क्या हो गया? ओवल में जीत के बाद चढ़ गए गोद, वाइफ नताशा ने बताया पति का हाल

Gautam Gambhir Emotional: भारतीय क्रिकेट टीम 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा और यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस टेस्ट सीरीज के दौरान 25 दिन तक दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम काफी पिछड़ गई थी, लेकिन शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की। इस अंतिम टेस्ट मुकाबले को सिर्फ 6 रन से जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार जश्न मनाया, वहीं कोच गौतम गंभीर भी भावुक हो गए थे। गौतम गंभीर की पत्नी ने उनकी कहानी साझा की है।
Gautam Gambhir की पत्नी ने बताई कहानी
इस टेस्ट मुकाबले में जीत के बाद हमेशा गंभीर दिखने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इमोशनल हो गए थे। इस जीत के बाद उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर गौतम गंभीर की तारीफ की। उन्होंने स्टोरी डालकर बताया कि गौतम गंभीर कभी भी मुकाबला खत्म होने से पहले हार नहीं मानते हैं। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की भी प्रशंसा की। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौतम गंभीर इस जीत का जश्न मनाते हुए भावुक हो गए थे।

मैदान पर भी भावुक हुए थे गंभीर
5वें टेस्ट मुकाबले में जीत के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपने अंदाज़ में जश्न मनाया था। ड्रेसिंग रूम से उतरते हुए उन्होंने भगवान को शुक्रिया कहा, वहीं मैदान पर शुभमन गिल को भी काफी देर तक गले लगाए रखा। जीत के दौरान वह ड्रेसिंग रूम में साथियों की गोद में चढ़कर जश्न मनाते नजर आए।
भारत ने 6 रन से जीता मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल के मैदान पर टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला खेला गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए यह मुकाबला 6 रन से जीत लिया, जो भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीत मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah है टीम इंडिया के लिए अनलकी? बुमराह फैंस को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, आंकड़े दे रहे गवाही